28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनशन पर बैठे कर्मी

प्रदर्शन. परीक्षा का िवराेध कर रहे कृिष समन्यवक एसएससी ने जो परिणाम प्रकाशित किया है उसमें अनुभव के 30 अंक को शामिल नहीं किया है़ किशनगंज : कृषि समन्व्यक के पद पर पदस्थापित 33 कर्मी बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है़ समन्वयकों ने बताया कि बिहार राज्य कर्मचारी […]

प्रदर्शन. परीक्षा का िवराेध कर रहे कृिष समन्यवक

एसएससी ने जो परिणाम प्रकाशित किया है उसमें अनुभव के 30 अंक को शामिल नहीं किया है़
किशनगंज : कृषि समन्व्यक के पद पर पदस्थापित 33 कर्मी बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है़ समन्वयकों ने बताया कि बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लिये गये परीक्षा का परिणाम विगत 31 मई को प्रकाशित किया गया है़ इस परीक्षा में वे लोग भी शामिल हुए थे़ बिहार राज्य कृषि नियमावली के अनुसार कृषि
समन्वयकों को प्रतिवर्ष 10 अंक और अधिकतम 30 अंक अनुभव का दिया जाना है़
परंतु एसएससी ने जो परिणाम प्रकाशित किया है उसमें अनुभव के 30 अंक को शामिल नहीं किया है़ कृषि समन्वयकों ने बताया कि वे लोग 2010 से मानदेय पर बतौर जिला कृषि समन्वयक कार्य कर रहे है़ं कर्मचारी चयन आयोग नियमावली का उल्लंघन कर रही है़ जबकि भेटेनरी वालों को अनुभव का अंक दिया गया है़ जब तक उन लोगों की मांग पूरी नहीं होगी वे लोग
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे़ जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि खरीफ महोत्सव चल रहा है और इन लोगों के हड़ताल पर चले जाने से खरीफ अभियान प्रभावित होगा़ संघ के अध्यक्ष उमेश प्रसाद, उपाध्यक्ष सतेंद्र कुमार, सचिव विजय शंकर यादव, राजेंद्र कुमार, मनोज शर्मा, डाॅ नीरज कुमार, कौशल किशोर मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें