35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एम्स के लिए भूमि की तलाश

महानगरों. के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे़ असाध्य रोगों से पीड़ित जिला वासियों को अब अपने इलाज के लिए महानगरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे़ जिले में एम्स की स्थापना की दिशा में सरकारी पहल तेज हो गयी है़ किशनगंज : जिले में एम्स की स्थापना की दिशा में सरकारी पहल तेज हो गयी है़ राज्य […]

महानगरों. के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे़

असाध्य रोगों से पीड़ित जिला वासियों को अब अपने इलाज के लिए महानगरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे़ जिले में एम्स की स्थापना की दिशा में सरकारी पहल तेज हो गयी है़
किशनगंज : जिले में एम्स की स्थापना की दिशा में सरकारी पहल तेज हो गयी है़ राज्य सरकार द्वारा किशनगंज में एम्स निर्माण को हरी झंडी दिखाये जाने के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा उपयुक्त भूमि की तलाश तेज कर दी गयी है़ इसी कड़ी में मंगलवार को स्थानीय सांसद असरारूल हक कासमी व कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम कोचाधामन प्रखंड के पाटकोई कला पहुंच प्रस्तावित भूमि का मुआयना किया़
इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए विधायक श्री आलम ने कहा कि पाटकोई के साथ साथ पोठिया प्रखंड के बुढनई व किशनगंज प्रखंड के महेशबथना में भी एम्स के लिए उपयुक्त जमीन की तलाश की गयी थी़ परंतु पाटकोई स्थित सरकारी जमीन ही एम्स के लिए उपयुक्त पायी गयी है़ उन्होंने कहा कि पाटकोई में 300 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन उपलब्ध है परंतु जमीन तक पहुंचने के लिए पथ का न होना एक समस्या बन गयी है़
श्री आलम ने बताया कि एप्रोच पथ के लिए स्थानीय लोगों से वार्ता किये जाने के उपरांत ग्रामीण अपनी अपनी जमीन दान देने को तैयार हो गये है़ं उन्होंने बताया कि बहुत जल्द उपयुक्त भूखंड का चुनाव कर लिया जायेगा तथा उसे राज्य सरकार के पास भेज दिया जायेगा़ इधर, पाटकोई में एम्स स्थापना की दिशा में सकारात्मक पहल के प्रारंभ होते ही जिला वासियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें