निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नर्मदेश्वर झा, सीओ श्री राकेश, दिघलबैंक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, बहादुरंगज सर्किल निरीक्षक रणधीर कुमार ने गुरुवार दोपहर को वज्र गृह का जायजा लिया़ उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल भवन में आगामी शनिवार को प्रात: 8: 88 से ही मतगाना कार्य शुरू होगी़ वज्र गह की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है़
Advertisement
निर्वाची पदाधिकारी ने वज्रगृह का लिया जायजा
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नर्मदेश्वर झा, सीओ श्री राकेश, दिघलबैंक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, बहादुरंगज सर्किल निरीक्षक रणधीर कुमार ने गुरुवार दोपहर को वज्र गृह का जायजा लिया़ उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल भवन में आगामी शनिवार को प्रात: 8: 88 से ही मतगाना कार्य शुरू होगी़ वज्र गह की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये […]
भ्रमण करते रहेंगे सभी अधिकारी
दिघलबैंक. पंचायत सरकार के गठन को लेकर आज होने वाले मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है़ शांतिपूर्ण माहौल में स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान संपन्न कराये जाने काे सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी है़ प्रखंड के तीनों थानाध्यक्ष के अलावे बीडीओ, सीओ एवं अन्य अधिकारी भी भ्रमणशील रहेंगे ताकि कहीं से किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके़
चुनाव के लिए प्रखंड को 6 जोन में बांटा गया है : शांति पूर्ण मतदान के लिए गश्ती सह संग्रहण दंडाधिकारी की नियुक्ति कर मतदान केंद्र आवंटित कर दिया गया है़ पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट लगातार नजर बनाये रखेंगे़ वहीं प्रखंड को 6 जोन में बांटा गया है़ हर जोन के प्रभार में जिला के वरीय उपसमाहर्ता रहेंगे जबकि 16 सेक्टर में बांटा गया है़
प्रखंड स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित : मतदान प्रकिया की सूक्ष्म निगरानी तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रखंड स्तर पर भी नियंत्रण केंद्र स्थापित किया गया है़ जहां एक दर्जन से अधिक कर्मियों की तैनाती की गयी है़ किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नियंत्रण कक्ष के नंबर पर सूचना अथवा समस्या बतायी जा सकती है़
पाठामारी(किशनगंज) : प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न पदों पर पंचायत चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों को बिहार में हुई पूर्ण शराबबंदी से काफी राहत मिली है़ शराब के नशे में धुत्त जिन बस्तियों में शाम के बाद प्रत्याशी जाना उचित नहीं समझते थे़ उन बस्तियों में आज वे लोग बेखौफ रात्रि को शांति से चुनाव प्रचार कर रहे है़
साथ ही प्रलोभन दे वोट बिगाड़ने व बनाने की परंपरा पर भी लगभग विराम लग गया है़ पिछले चुनाव में विजयी हुए मुखिया जो इस बार भी किसी न किसी पद पर खडे हैं ने बताया कि इस बार चुनाव प्रचार बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से मुकाम की ओर जा रहा है। शराबबंदी से कतिपय प्रत्याशियों को शराब बांटने एवं पिलाने के मद में होने वाली भारी खर्च से छुटकारा मिला है़ वहीं दूसरी ओर कुछ प्रत्याशियों ने बताया कि पिछले चुनाव में उनके आगे पीछे करने
वाले समर्थकों की लंबी कतार सी लगी रहती थी़ परंतु शराबबंदी के बाद प्रत्याशी के साथ घूमने वाले समर्थकों में भारी कमी आयी है़ लोग खोजने से भी नहीं मिल रहे हैं। प्रत्याशियों के निकटतम लोग ही उनके साथ प्रचार में शामिल है़ं बहरहाल शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगने के कारण प्रत्याशी व आमजन भी बहुत खुश दिखाई दे रहे है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement