अपराध चाय दुकानों बना चारों का िनशाना
Advertisement
प्रतिष्ठानों में भीषण चोरी
अपराध चाय दुकानों बना चारों का िनशाना कई अन्य जगहों पर भी चोरों ने हाथ साफ करना चाहा लेिकन वे सफल नहीं हो सके किशनगंज : शहर में तीन स्थानों पर चोरी तथा दो जगहों पर चोरी के प्रयास की घटना से शहरवासी परेशान है़ं शहर के बीचोबीच मुख्य चौक के आसपास चोरी की घटना […]
कई अन्य जगहों पर भी चोरों ने हाथ साफ करना चाहा लेिकन वे सफल नहीं हो सके
किशनगंज : शहर में तीन स्थानों पर चोरी तथा दो जगहों पर चोरी के प्रयास की घटना से शहरवासी परेशान है़ं शहर के बीचोबीच मुख्य चौक के आसपास चोरी की घटना को अंजाम दिया गया़ गांधी चौक महावीर मार्ग के ललन साह किराना दुकान में लगभग दस हजार, लालू चाय वाला हॉस्पिटल रोड के यहां से लगभग 5 हजार रुपये का सामान तथा अजय पासवान के चाय दुकान से भी लगभग 3 हजार रुपये के सामान की चोरी की गयी़
वहीं हॉस्पिटल रोड स्थित कपड़ा व्यवसायी रोहित कुमार के दुकान का ताला तोड़ने का असफल प्रयास किया गया तथा साद गांधी चौक केे घर ताला तोड़ने की कोशिश असफल रही़ शहर में चोरी की मामले आये दिन इस प्रकार हो रही है जैसे कि चोरों की दिनचर्या हो़ पुलिस प्रशासन शहर में चोरी के मामले को रोकने में असफल हो रही है़ मोटरसाइकिल से लेकर लोगों के घर भी अब सुरक्षित नहीं है़ जब शहर के बीच बसे मुख्य चौक सुरक्षित नहीं तो शहर के अदरूनी क्षेत्रों में लोग अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करें़ें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement