23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सचिव ने प्रधान मौलवी के खिलाफ दायर किया परिवाद पत्र

किशनगंज : मदरसा हिदायैतुल इसलाम दोगच्छी के पूर्व सचिव जुबेर आलम द्वारा मदरसा प्रबंधन समिति के प्रधान मौलवी मो इफ्तेखार, सहायक सचिव मो अबुजर, अध्यक्ष मो शमीम अख्तर के साथ साथ एक अन्य मदरसा अलहसना पदमपुर मदरसा के प्रधान शिक्षक जाहिदुर्रहमान पर न्यायालय में गबन का परिवाद पत्र दायर किया गया है. मामले में जाहिदुर्रहमान […]

किशनगंज : मदरसा हिदायैतुल इसलाम दोगच्छी के पूर्व सचिव जुबेर आलम द्वारा मदरसा प्रबंधन समिति के प्रधान मौलवी मो इफ्तेखार, सहायक सचिव मो अबुजर, अध्यक्ष मो शमीम अख्तर के साथ साथ एक अन्य मदरसा अलहसना पदमपुर मदरसा के प्रधान शिक्षक जाहिदुर्रहमान पर न्यायालय में गबन का परिवाद पत्र दायर किया गया है. मामले में जाहिदुर्रहमान ने कहा कि उन पर लगाये गये सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं.

मदरसा टीचर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव जाहिदुर्रहमान ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि मदरसा हिदायैतुल इस्लाम से उनका कोई संबंध ही नहीं है तो फिर उस मदरसा के गबन मामले में वे कैसे शामिल हो सकते हैं. श्री रहमान ने बताया कि उक्त मदरसे में पूर्व सचिव जुबेर आलम उर्फ गुरुजी आपराधिक छवि के व्यक्ति हैं. इसके कारण उसे सचिव पद से हटा दिया गया है. सचिव पद से हटाये जाने के बाद वे लोगों को झूठे मुकदमे में फंसा कर परेशान कर रहे है.

उन्होंने कहा कि मदरसा टिचर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन एकजुट होकर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेगा. इस मौके पर एसोसिएशन के कोचाधामन प्रखंड के सचिव अवसार आलम, जिला सदसय मो अब्दुल सकुर एवं अब्दुल खालिक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें