पौआखाली(किशनगंज) : बिहार दिवस के उपलक्ष्य पर मध्य विद्यालय लोहागाड़ा हाट में शिक्षक और छात्र-छात्राओं, ग्रामीण एवं लोक शिक्षा केंद्र के वरीय प्रेरक और साधन सेवी की उपस्थिति में बिहार दिवस मनाया गया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मजहर सोनी ने बिहार के इतिहास के बारे में बताया और 104 वर्षों में […]
पौआखाली(किशनगंज) : बिहार दिवस के उपलक्ष्य पर मध्य विद्यालय लोहागाड़ा हाट में शिक्षक और छात्र-छात्राओं, ग्रामीण एवं लोक शिक्षा केंद्र के वरीय प्रेरक और साधन सेवी की उपस्थिति में बिहार दिवस मनाया गया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मजहर सोनी ने बिहार के इतिहास के बारे में बताया और 104 वर्षों में बिहार अपने उपलब्धियों की लोहा विश्व में मनवाते हुए आज इस शिखर पर पहुंचा.
उत्सव की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार यादव ने की. उत्सव को सफल बनाने में सभी विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
इस मौके पर महेश लाल हरिजन, सुजावउद्दीन अंसारी, फैयाज आलम, छवि कुमारी, प्रवेज असलम, नायरा बेगम, खुशनुमा प्रवीण, प्रेरक नरेंद्र कुमार सिंह, सहायक प्रेरक रोजी प्रवीण, अकील राजू, सज्जाद नूरी, आसिफ अंजुम उपस्थित थे. गलगलिया प्रतिनिधि के अनुसार भातगांव पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय गलगलिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेंगड़ाडुब्बा में बिहार दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गयी. वहीं बेसरबाटी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय चुरली स्थित लोक शिक्षा केंद्र में बिहार दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गयी.
प्रभात फेरी में मद्य निषेध से संबंधित बैनर एवं स्लोगन लगाते हुए विद्यालय से बादल चौक तक प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के इंद्राणी दत्ता, वरीय प्रेरक विरंजन सिंह सहित गणमान्य लोग मौजूद थे.