10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेक्षा . विकास की रोशनी से कोसों दूर है दिघलबैंक प्रखंड का पलसा गांव

चचरी पुल से करते हैं नदी पार गांव की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों का कई बार ध्यान आकृष्ट कराया. लेिकन जनप्रतिनिधि चुनाव के समय आश्वासन की घुटी पिलाते हैं, परंतु चुनाव के बाद इस गांव की ओर रुख करना मुनासिब नहीं समझते हैं. दिघलबैंक : पूर्व में बिहार के कालापानी के नाम से […]

चचरी पुल से करते हैं नदी पार

गांव की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों का कई बार ध्यान आकृष्ट कराया. लेिकन जनप्रतिनिधि चुनाव के समय आश्वासन की घुटी पिलाते हैं, परंतु चुनाव के बाद इस गांव की ओर रुख करना मुनासिब नहीं समझते हैं.
दिघलबैंक : पूर्व में बिहार के कालापानी के नाम से बदनाम जिले के दिघलबैंक प्रखंड की स्थिति आज भी जस की तस है. प्रखंड के कई इलाके के वांसिदे आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. अपनी समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के उद्देश्य से दिघलबैंक प्रखंड के बलुवाडांगी, पलसा, डाको पाड़ा, मंदिर टोला आदि ग्राम के वांसिदों ने स्थानीय विधायक, सांसद से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया है.
ग्रामीणों का आरोप इलाके के राजनीतिज्ञों को उनकी सुधि सिर्फ चुनाव के वक्त आती है. चुनाव के दौरान विभिन्न दलों के नेता भोले भाले ग्रामीणों को आश्वासन की घुट्टी पिलाते है. परंतु चुनाव खत्म होते ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सांसद, विधायक भी कभी इन गांव की ओर अपना रूख करना मुनासिब नहीं समझते है.
चचरी पुल बना सहारा
ग्रामीणों द्वारा बनाये गये चचरी पुल के सहारे जैसे-तैसे कनकई नदी पार किया जाता है. ग्रामीण व स्कूली बच्चे रोज इसी चचरी पुल से होकर आने-जाने को विवश हैं. बच्चे अपने घरों से पांच किमी की दूरी पर स्थित विद्यालय शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि 8वीं तक की शिक्षा तो पांच किमी की दूरी पर उपलब्ध है. परंतु आगे की शिक्षा के लिए इन बच्चों को 10 किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी. नतीजतन इनमें से कई बच्चे अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़े देने को बाध्य हो जायेंगे. वहीं प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को खटिया पर लाद कर स्वास्थ्य केेंद्र ले जाने को विवश हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र टप्पू भी लगभग 13 किमी दूर होने के कारण अक्सर इलाके के मरीज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में दम तोड़ देते हैं. वहीं कनकई नदी के कहर से सैकड़ों एकड़ उपजाऊ भूमि नदी के गर्भ में समा गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि इस पानी से लगातार तीन दिनों तक कपड़ा साफ करने के बाद सफेद कपड़ा का रंग बदल कर पीला हो जायेगा. ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विहीन इस गांव में ढिबरी की लौ के सहारे रात काटने को विवश है.
परंतु थाना, प्रखंड कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, बाजार आदि के कनकई नदी के पार होने के कारण उन्हें जोखिम उठाना ही पड़ता है. ग्रामीण श्याम नाथ सिंह, भदर लाल सिंह, कैशर आलम, कमरुल होदा, दसमत सोरेन,चोटी मंडल, सत्य नारायण सिंह, चरित्र सिंह,सुरेंद्र सिंह, श्रवण सिंह, मदन मोहन सिंह, हरि लाल सिंह, दिगंबर सिंह, जगत नारायण सिंह, विजेंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि जहां पुल चाहिए वहां पुल नहीं, जहां रोड चाहिए वहां रोड नहीं बनाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें