23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव . नौ मार्च तक चलेगा प्रत्याशियों का नामांकन

235 अभ्यर्थियों ने भरा परचा पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे दिन प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही. प्रथम चरण में किशनगंज प्रखंड क्षेत्र में अब तक कुल 303 प्रत्याशियों ने परचा भरा है. किशनगंज : पंचायत एवं ग्राम कचहरी आम निर्वाचन के लिए नामांकन के तीसरे दिन 235 प्रत्याशियों ने शनिवार को नामांकन किया. […]

235 अभ्यर्थियों ने भरा परचा

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे दिन प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही. प्रथम चरण में किशनगंज प्रखंड क्षेत्र में अब तक कुल 303 प्रत्याशियों ने परचा भरा है.
किशनगंज : पंचायत एवं ग्राम कचहरी आम निर्वाचन के लिए नामांकन के तीसरे दिन 235 प्रत्याशियों ने शनिवार को नामांकन किया. प्रथम चरण में किशनगंज प्रखंड क्षेत्र में होने वाले पंचायत एवं ग्राम कचहरी आम निर्वाचन में शनिवार को मुखिया पद के लिए 28, वार्ड सदस्य पद के लिए 136, पंच के लिए 40, पंचायत समिति सदस्य के लिए 19 एवं सरपंच पद के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.
किशनगंज प्रखंड क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी वैद्यनाथ प्रसाद ने बताया कि किशनगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी दस पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए अब तक कुल 303 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए अब तक कुल 1214 प्रत्याशी एनआर कटवा चुके है. सूचना प्रकाशन के बाद पहले दिन 2 फरवरी को 716, 3 फरवरी को 245,4 फरवरी को 145 एवं 5 फरवरी को 114 लोगों ने एनआर कटाया है. किशनगंज प्रखंड क्षेत्र में 2 जिला परिषद, 10 मुखिया, 10 सरपंच, 14 पंचायत समिति सदस्य, 146 वार्ड सदस्य एवं 146 पंच को मिला कर कुल 328 पदों के लिए निर्वाचन होना है.
नामांकन की अंतिम तिथि 9 मार्च निर्धारित है. अंतिम तिथि तक लगभग 15 सौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरने के लिए नामांकन करेंगे.
विधायक की सास ने जिप सदस्य पद के लिए भरा परचा : पंचायत आम निर्वाचन में कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद क्षेत्र संख्या 8 से गुलशरा बेगम शनिवार को जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन किया.
निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी शफीक आलम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिषद सदस्य के लिए अब तक दो नामांकन हुए हैं.
शुक्रवार को किशनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 से मो इसराइल ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. गुलशरा बेगम का इस क्षेत्र से नामांकन करने से यह सीट हाइ प्रोफाइल हो गया है. गुलशरा बेगम बहादुरगंज विधायक तौसीफ आलम की सास हैं.
कोचाधामन में 37 प्रत्याशियों ने भरा परचा: कोचाधामन. जिले के कोचाधामन प्रखंड में शनिवार को दूसरे चरण के 28 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर पंचायत निर्वाचन के मुखिया पद महिला 4, पुरुष 1, सरपंच महिला 1, पुरुष 1, पंस सदस्य महिला 6, पुरुष 2, ग्राम पंचायत सदस्य महिला 8, पुरुष 8, ग्राम कचहरी पंच महिला 4 पुरुष 2 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें