कोचाधामन. बिशनपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के बीरपुर कन्हैयाबाड़ी के समीप ई-रिक्शा से शराब के साथ दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. बिशनपुर पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी के ई-रिक्शा से शराब का खेप जा रही है.थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव के नेतृत्व में गठित दल ने कन्हैयाबाड़ी गांव के 59.640 लीटर विदेशी शराब साथ ई- रिक्शा को जब्त किया. शराब के साथ पकड़े गए तस्कर रमजान अली और नसीबुर रहमान दोनों पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला का रहने वाला है.पुलिस ने मद्य निषेध एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है