किशनगंज अवैध रूप से मवेशियों को ले जाए जाने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने हलीम चौक के पास गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मिनी ट्रक से 44 मवेशियों को जब्त किया है. मवेशियों के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. जब्त मवेशियों को बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने चालक से कागजात की मांग की गई तो वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया. वाहन उक्त ट्रक बहादुरगंज -किशनगंज सड़क मार्ग से आगे बढ़ रही थी. वाहन को रुकवाकर तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से मवेशी बरामद किया गया. मवेशियों को वाहन में ठूंस – ठूंस कर लोड किया गया था. इससे पूर्व खगड़ा मझिया रोड में अगस्त माह में ट्रक पर अवैध रूप से ले जाए जा रहे 37 मवेशियों को पकड़ा गया था. मामले में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया था. उस समय जब्त मवेशियों में गाय व बछड़े थे. कई मवेशियों के पांव भी बंधे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

