ठाकुरगंज एनएच 327 ई पर वाहन जांच के क्रम में प्रखंड के पाठामारी थानाध्यक्ष सोना कुमार के नेतृत्व में 357. 96 लीटर विदेशी शराब से लदे वाहन को जब्त किया है. मंगलवार की देर शाम को अमलझाडी पेट्रोल पंप के समीप हुई इस कार्रवाई के दौरान वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि एनएच 327 ई पर अमलझाड़ी पेट्रोल पंप के समीप रात्रि समय वाहनों की जांच की जा रही थी. तभी चालक पुलिस टीम को देखकर एक डब्लूबी 77 ए 7171 नंबर सवारी वाहन को लेकर तजे गति से भागने लगा. पुलिस ने उस वाहन का पीछा किया, लेकिन थोडी दूरी पर गाड़ी छोड़क चालक फरार हो गया. गाड़ी की तलाशी लेने पर 357. 96 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

