8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डाक पार्सल वैन से 328 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

डाक पार्सल वैन से 328 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

गलगलिया. बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर शराब की खेप को बंगाल से बिहार में लाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. हालांकि, गलगलिया पुलिस की सख्ती के आगे उनके ये तरीके विफल हो रहे हैं. ताजा मामला बिहार-बंगाल सीमा स्थित गलगलया एनएच 327 ई का है, जहां डाक पार्सल वैन के जरिए शराब की तस्करी हो रही थी. बिहार-बंगाल सीमा पर स्थित गलगलिया मद्य निषेद्य चेक पोस्ट पर गलगलिया थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इस तस्करी का भंडाफोड़ किया. जांच के दौरान 328 लीटर विभिन्न ब्रांडो की विदेशी शराब बरामद की.

डाक पार्सल वैन में छिपाई थी शराब

जानकारी के मुताबिक, गलगलिया थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डाक पार्सल वैन(डब्लूबी 73एफ2628) से भारी मात्रा में शराब बरामद की.जांच के दौरान पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक की पहचान लड्डु कुमार उर्फ रोहन उम्र 22 वर्ष पिता भोला राय, साकिन-मकदमपुर कोदरीया, पो-मडवन, थाना-करजा, जिला -मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई है.

328 लीटर विदेशी शराब बरामद

पुलिस ने वैन से कुल 328 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. शराब को जब्त कर उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, गिरफ्तार चालक से पूछताछ जारी है और पुलिस इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

बंगाल के सिलीगुड़ी से मुज्फ्फरपुर ले जाई जा रही थी शराब

सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंथ ने बताया कि शराब की यह खेप बंगाल के सिलीगुड़ी से मुज्फ्फरपुर ले जाई जा रही थी. वाहन बंगाल के रास्ते बिहार में प्रवेश कर रहा था. वाहन जांच के दौरान 328 लीटर शराब बरामद की गईं. पकड़े जाने पर चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही दबोच लिया.

गलगलिया पुलिस ने हाल के दिनों में शराब तस्करों पर शिकंजा कस दिया है. तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर शराब की खेप बिहार पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. कभी सब्जियों की गाड़ियों में, तो कभी पार्सल वैन के जरिए तस्करी की जा रही है. लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण ये मंसूबे बार-बार नाकाम हो रहे हैं. इस अभियान में ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंथ, गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई भूषण झा, हवलदार जगरनाथ शर्मा, सिपाही मंटु कुमार, चालक अशोक कुमार आदिश शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel