22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमडीएमए ड्रग और ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले गिरोह के एक तस्कर गिरफ्तार, 222 ग्राम एडीएमए ड्रग व 438 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त

छापेमारी में आरोपित के पास से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद हुआ है.

ठाकुरगंज

ठाकुरगंज प्रखंड के कोआभीट्टा गांव में छापा मार कर पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ जप्त किया है और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई साइबर डीएसपी रविशंकर कुमार, कुर्लीकोट थानाप्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में हुई. कार्रवाई में कौआभिट्टा के मो अरबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस दौरान 25 वर्षीय आरोपित के पास से 222 ग्राम एमडीएमए और 438 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है. जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपए आंकी गई है. छापेमारी में आरोपित के पास से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद हुआ है. पुलिस सूत्रों ने बताया की आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ में तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.

एक साल से नशेड़ियो की पसंद बना एमडी

देश के मैट्रो शहरों की रेव पार्टियों में काम आने वाली एमडी ड्रग्स अब ठाकुरगंज ही नहीं समूचे सीमांचल में फैल चुकी है. मात्र एक साल में एमडी ड्रग्स (मिथाइल एनेडियोक्सी मेथामफेटामाइन) ने न सिर्फ गांवों तक युवाओं को जकड़ लिया है बल्कि अब इसकी पैठ नगर में भी होने लगी है . युवा पीढ़ी के अलावा बुजुर्ग भी नशे की दलदल में धंसते जा रहे हैं. ड्रग्स की रोकथाम के लिए जिम्मेदार पुलिस खानापूर्ति में ही लगी .

सिर्फ एक साल में फैला नशे का जाल

एमडीएमए ड्रग्स का नशा बड़े शहरों की रेव पार्टियों में होता रहा है. मुम्बई से होकर एमडी ड्रग्स सीमांचल में आनी शुरू हुई . अभी इसकी पैठ साबोडांगी, पौआखाली, लोहागाड़ा इलाके में ज्यादा हे लेकिन ठाकुरगंज के कुछ इलाको में भी इसकी पैठ देखी जाने लगी है, हालात यह है कि अब मात्र छह माह में यह नशा न सिर्फ शहर बल्कि दूर-दराज के गांवों तक फैल चुका है.

मुंबई के रास्ते तस्करी

इस मामले में जानकारों ने बताया की एमडी ड्रग्स मुम्बई से इस इलाके में आना शुरू हुई है. जैसे-जैसे इसका जाल फैलता गया वैसे-वैसे तस्कर की सक्रिय होते गए . मुंबई से ट्रेनों के जरिये यह इलाके में आ रही है , हालांकि दावा तो यह भी किया जा रहा है की हवाई उड़ानों के जरिये भी यह इलाके में पहुंच रहा है.

चीनी जैसा सफ़ेद होता है यह पदार्थ

यह चावल के दानों से बड़ा होता है. कोडवर्ड से मांगने पर ही और मांगने वाले की नशेड़ी शक्ल देखकर ही विक्रेता इसे बेच रहे हैं . बेचते वक्त भी पूरी सावधानी बरतते हैं ताकि पकड़े न जाएं . यह चीनी जैसा सफेद होता है, जिसका सेवन करते ही नशा करने वाले शख्स का शरीर सुन्न पड़ जाता है . इसका एक बार सेवन करने से कई घंटे नशा रहता है .

गुटखा-पान मसाला खाने वालों फंस रहे जाल में

एमडी ड्रग्स को गुटखा अथवा पान मसाला में मिलाकर खाया जाता है. ड्रग्स तस्कर ऐसे ही लोगों को शिकार बनाते हैं जो पान मसाला या गुटखा खाते हैं. पान मसाला में ड्रग्स मिक्स होने से कोई आसानी से संदेह भी नहीं करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel