23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग होने पर पुलिस ने रोकी शादी, दूसरे दिन दोनों ने भागकर मंदिर में रचायी शादी

पूर्णिया : पुलिस की दखल से जो शादी रूक गयी, दूसरे दिन भागकर दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली. यह वाकया शहर के एक मुहल्ले की है. दरअसल, रविवार की शाम एक घर में शादी की तैयारी हो चुकी थी. शादी का मंडप भी तैयार था. दुल्हन भी सज-धजकर तैयार थी. घरवाले सहरसा से […]

पूर्णिया : पुलिस की दखल से जो शादी रूक गयी, दूसरे दिन भागकर दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली. यह वाकया शहर के एक मुहल्ले की है. दरअसल, रविवार की शाम एक घर में शादी की तैयारी हो चुकी थी. शादी का मंडप भी तैयार था. दुल्हन भी सज-धजकर तैयार थी. घरवाले सहरसा से बारात आने का इंतजार कर रहे थे. एेन वक्त पर पुलिस आयी और शादी रोक दी. दरअसल पुलिस दुल्हन की मां की शिकायत पर आयी थी. मां का कहना था कि उसकी बेटी नाबालिग है.

नाबालिग के बावजूद उसके पिता जबरन उसकी शादी करवा रहे है. मां की शिकायत पर पुलिस ने लड़की के उम्र का प्रमाण पत्र मांगा. लड़की की उम्र उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्र में 17 वर्ष 6 माह थी.
इस लिहाज से पुलिस ने शादी रोक दी. कहते हैं कि लड़की अपनी जिद पर अड़ गयी. शादी के टल जाने के बाद लड़की ने स्वंय को कमरे में बंद कर फंदे से लटक गयी. घरवालों को इसकी भनक लगते ही दरबाजा तोड़कर लड़की की जान बचायी. लड़की जिद पर अड़ी रही और देर रात उस लड़के के साथ भाग कर मंदिर में शादी रचा ली. पीड़िता के पिता ने बताया कि पुलिस के कहने पर उसने शादी रोक दी.
समधी बारात लेकर वापस चले गये. उन दोनों ने एक न सुनी. वह देर रात को ही घर छोड़कर चली गयी. पिता ने बताया कि उसकी पुत्री की वास्तविक उम्र 19 वर्ष है. वह वर्ष 2000 में जन्म ली थी. लेकिन शैक्षणिक प्रमाणपत्र में उसकी उम्र 17 वर्ष छ माह ही है. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि लड़की का पुत्र से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस वजह से सामाजिक स्तर पर लड़का-लड़की के पिता शादी के लिए राजी हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें