24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एआइएमआइएम ने छीनी कांग्रेस की सीट कमरूल होदा के सिर सज गया है ताज

अवधेश यादव, किशनगंज : स्थानीय बाजार समिति में किशनगंज विधान सभा उप चनुाव की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई. इस बार 14 टेबुल पर गिनती शुरू की गयी. इन टेबुल पर विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दलीय प्रत्याशी के एक-एक अभिकर्ता तैनात रहे. इसके लिए निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी की तरफ से […]

अवधेश यादव, किशनगंज : स्थानीय बाजार समिति में किशनगंज विधान सभा उप चनुाव की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई. इस बार 14 टेबुल पर गिनती शुरू की गयी. इन टेबुल पर विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दलीय प्रत्याशी के एक-एक अभिकर्ता तैनात रहे.

इसके लिए निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी की तरफ से जारी पहचान पत्र के आधार पर प्रवेश दिया गया. सुबह के पहले राउंड से पांचवे राउंड तक भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह आगे थी. लेकिन छठे राउंड के बाद से एआईएमआईएम प्रत्याशी कमरूल होदा अंत तक यानि 20 वें राउंड तक बढ़त बनाये रहे.
चुनाव परिणाम को ले बेचैन दिखे सांसद. किशनगंज . मतगणना शुरू होने से पहले ही सांसद डॉ जावेद की बेचैनी देखी जा सकती थी. सुबह मतगणना शुरू होने से पहले से ही सांसद मतगणना हॉल के पास जमे थे. लेकिन परिणाम को लेकर उनके चेहरे पर बेचैनी साफ दिख रही थी.
कभी हॉल के अंदर जाते कभी बाहर जाते तो कभी एकांत में अकेले बैठे रहते थे. करीब करीब जब यह साफ हो गया कि कांग्रेस चुनाव हार चुकी हैं तो चुनाव परिणाम आने से पहले ही मतगणना स्थल से रवाना हो गये. इस दौरान चुनाव परिणाम परिवारवाद के मुद्दे पर पूछने पर बिना कोई जवाब दिये चलते बने.
किशनगंज में सत्ता और विपक्ष दोनों की करारी हार . किशनगंज . सीमांचल के अल्पसंख्यक बहूल किशनगंज में इस बार की चुनावी जंग में अंतिम समय तक कांटे की टक्कर रही.उम्मीदवार,कार्यकर्ता और यहां तक की जनता भी अंतिम चरण की काउंटिंग तक सांस रोककर फैसले का इंतज़ार करते रहे और जिले की जनता ने इस बार कांग्रेस को दूध में पड़ी मक्खी के तरह बाहर का रास्ता दिखाया,वहीं भाजपा के उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया.पिछले तीन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ जावेद आज़ाद(वर्तमान सांसद)ने लगातार यह सीट जीता तो खुद के सांसद चुने के बाद अपनी मां को मैदान में उतार दिया.
लेकिन जनता ने उन्हें सिरे से नकार दिया और इस बार एआईएमआईएम ने पहली बार यहां जीत दर्ज कर बिहार में अपना खाता खोला.और पार्टी प्रत्याशी कमरुल होदा पहली बार विधायक चुने गए.हालांकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा उम्मीदवार स्वीटी सिंह ने उन्हें शुरू से लेकर अंतिम चरण तक कड़ी टक्कर दिया.कुल मिलाकर कांग्रेस को बड़ी हार मिली है.सांसद अपनी मां को सम्मानजनक वोट तक भी नहीं दिलवा पाये. जानकर बतातें हैं कि परिवारवाद से नाराज होकर जनता ने कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाया है.
एआइएमआइएम प्रत्याशी कमरूल होदा को रांउडवार मिले वोट
1- 1080
2- 3113
3- 3478
4- 4273
5- 4012
6- 4108
7-3168
8- 5239
9- 2660
10-3557
11-4843
12-3828
13-5235
14-6047
15- 3924
16-3453
17-2637
18-1397
19-2440
20- 1977
भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह को रांउडवार मिले वोट
1- 4756
2- 4047
3- 4002
4-2217
5- 2085
6- 1405
7- 1998
8- 1730
9- 2295
10- 2795
11-1666
12- 1500
13- 1786
14- 3016
15- 3422
16- 4781
17- 5022
18- 6187
19-4609
20- 979
किस प्रत्याशी को कितने वोट पड़े
कमरूल होदा – 70469
एआईएमआईएम- पतंग
स्वीटी सिंह – 60265
भाजपा- कमल
सईदा बानो – 25285
कांग्रेस- हाथ
इमरान आलम- 5093
निर्दलीय – लेडी पर्स
फिरोज आलम- 2711
सीपीआई – हसुआ व बाली
छोटे लाल महतो – 1345
निर्दलीय – गैस सिलेंडर
हेस्साम नजीर- 1103
निर्दलीय – बल्ला
तसीरूद्दीन – 1063
निर्दलीय – आरी
नोटा – 2635
छठे राउंड के बाद से बढ़त बनाये रखा कमरूल होदा
इस बार किशनगंज 2,84335 मतदाताओं में 1,69 950 ने अपने मताधिकार का किया था प्रयोग
08 प्रत्याशी थे मैदान में, 08 बजे सुबह से वोटों क गिनती शुरू
हर बार की तरह बाजार समिति में मतगणना केंद्र, सुरक्षा के पुख्ता इंतेजमा
एआइएमआइएम की जीत पर कार्यकर्ताओं ने शहर में निकाला जुलूस
किशनगंज : किशनगंज विधान सभा उप चुनाव में एआईएमआईएम प्रत्याशी कमरूल होदा की जीत के बाद विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस में श्री होदा ने लोगों का अभिवादन किया. पहली बार सीमांचल में एआईएमआईएम को मिली जीत की खुशी में किशनगंज के एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
विजयी जुलूस का नेतृत्व एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान ने किया. श्री इमान ने कहा कि किशनगंज की जनता अब जागरूक हो चुका है. साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को करारा जबाब दिया है. जिसका नतीजा आज हम सब के सामने है.
कार्यकर्ता डीजे के धून पर खूब थिरके. कई ऐसे कार्यकर्ता जुलूस में शामिल थे जो खुशी के मारे कपड़ा फाड़ डांस करते नजर आये. विजयी जुलूस बाजार समिति, पूर्वपाली, पश्चिम पाली, चूड़ीपट्टी, फल चौक, नेमचंद रोड होते हुए गांधी चौक, डे मार्केट, धोबीपट्टी, लाइनपाड़ा, सुभाष पल्ली होते हुए एआईएमआईएम के प्रदेश कार्यालय में आकर समाप्त हो गया. जुलूस में तसीरूद्दीन, मो इंदू, मजहरूल हसन, शाहिद रब्बानी, गुलमुहम्मद सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें