14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोच बस्ती में मिली शराब की भट्ठी,महुआ व शराब किया नष्ट

बहादुरगंज : क्षेत्रान्तर्गत किसी भी तरह के देशी, विदेशी शराब के कारोबार में संलिप्त धंधेबाजों के लिए बीते मंगलवार की शाम शामत बन कर आयी. बहादुरगंज पुलिस ने जहां डॉग दस्ता की मदद से बीते मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 1000 लीटर महुआ जावा को विनष्ट किया, तो कहीं […]

बहादुरगंज : क्षेत्रान्तर्गत किसी भी तरह के देशी, विदेशी शराब के कारोबार में संलिप्त धंधेबाजों के लिए बीते मंगलवार की शाम शामत बन कर आयी. बहादुरगंज पुलिस ने जहां डॉग दस्ता की मदद से बीते मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 1000 लीटर महुआ जावा को विनष्ट किया, तो कहीं छापेमारी के क्रम में ही पुलिस ने दर्जनों बोतल शराब के साथ संबंधित तस्कर को भी धर-दबोचा.

इसी छापेमारी के क्रम में तीसरे जगह पर पुलिस को महज तीन लीटर देशी शराब तो हाथ लगी़ परंतु संलिप्त धंधेबाज किसी तरह मौके से निकलते बनें. पहली छापेमारी के तौर पर बहादुरगंज पुलिस की छापेमारी टीम ने स्थानीय नप क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित कोच बस्ती में कार्रवाई को अंजाम दिया एवं 750 एम एल रॉयल स्टैग बैरल व ऑफिसर च्वाइस 180 एम एल की 22 पाउच के साथ ही संलिप्त तस्कर शिवा सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
इससे पहले पुलिस ने समेशर पंचायत के वार्ड नंबर 9 स्थित छुदरु टोला में भी छापेमारी को अंजाम दिया. जहां पुलिस को महज 3 लीटर देशी शराब तो लगी. लेकिन संलिप्त धंधेबाज ताला मुर्मू पिता बाबूलाल मुर्मू बड़ी चालाकी के बीच किसी कदर कार्रवाई स्थल से निकलने में कामयाब साबित हुए.
इससे पहले पुलिस ने बारी-बारी से एलआरपी चौक स्थित आदिवासी टोला एवम समेशर पंचायत के आदिवासी टोला में भी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया एवं मौके से बरामद तकरीबन 1000 लीटर महुआ जावा को घटनास्थल पर ही विनष्टीकरण कर दिया गया. थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि छापेमारी में पुलिस को खासी सफलता हाथ लगी है.
मौके से धराये शराब तस्कर शिवा सिंह के विरुद्ध सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया है. जबकि छापेमारी के दौरान छुदरु टोला से फरार संलिप्त धंधेबाज ताला टुडू की तलाश जारी है. थानाध्यक्ष के अनुसार प्रशासनिक शक्ति व दिशा-निर्देश के आलोक में अवैध धंधे व संलिप्त लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है जो समय रहते ही कानून की गिरफ्त में होगा.
रंगेहाथ बाइक चोर गिरफ्तार
बहादुरगंज. बहादुरगंज पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ कादिर आलम नामक चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. बाइक चोर की गिरफ्तारी सेंट्रल बैंक चौक समीप सताल रोड से उस वक्त हुई जब वह किसी बाइक पर हाथ साफ करने की फिराक में था. मौके पर ही लोगों की नजर पड़ी एवं भीड़ ने हो-हल्ला मचाना शुरू कर दिया.
इतने में सूचना पर पहुंची बहादुरगंज पुलिस ने उसे घटनास्थल पर ही उसे धर दबोचा एवं बीआर37एम 4777 गिरफ्तार कर पुलिस थाने पर लेते आयी. गिरफ्तार बाइक चोर कादिर आलम पौवाखाली थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के वार्ड नम्बर 5 का निवासी बताया जाता है.
थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार बाइक चोर को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया है. इससे पहले पुलिस ने थाना कांड संख्या 216/2019 में भादवि की धारा 379/411 के तहत गिरफ्तार बाइक चोर कादिर आलम के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें