8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गेहूं अधिप्राप्ति नहीं होने पर अधिकारियों को लगी फटकार

किशनगंज : जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा मंगलवार को धान-गेहूं अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक की़ समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने रत्ती भर भी गेहूं की अधिप्राप्ति नहीं होने को लेकर संबंधित अधिकारियों की जम कर क्लास ली़ गेहूं अधिप्राप्ति नहीं होने को लेकर डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी, एसएफसी जिला प्रबंधक एवं […]

किशनगंज : जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा मंगलवार को धान-गेहूं अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक की़ समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने रत्ती भर भी गेहूं की अधिप्राप्ति नहीं होने को लेकर संबंधित अधिकारियों की जम कर क्लास ली़

गेहूं अधिप्राप्ति नहीं होने को लेकर डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी, एसएफसी जिला प्रबंधक एवं संबंधित अधिकारियों से कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी़ ज्ञात हो कि जिले में 16 सौ मैट्रिक टन गेहूं अधिप्राप्ति का लक्ष्य दिया गया है़ एक अप्रैल से 30 जून 2019 तक शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जाना है़
सरकार के द्वारा निर्धारित दर के अनुसार किसानों को 1840 रुपया प्रति क्विंटल अधिप्राप्ति किये गये गेहूं के विरुद्ध 24 घंटे के भीतर भुगतान करना है़ जिला कृषि पदाधिकारी के अनुसार जिले में इस वर्ष 230004 क्विंटल गेहूं का उत्पादन हुआ है़ ऐसे में रत्ती भर भी गेहूं की अधिप्राप्त अब तक नहीं होना अधिकारियों की शिथिलता को परिलक्षित करता है़
बैठक में अपर समाहर्ता मंजूरआलम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेन्द्र कुमार, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे़ बैठक में धान/गेहूं अधिप्राप्ति की विस्तृत समीक्षा की गयी.
बैठक में अवशेष सीएमआर जमा करने, किसानों से अधिप्राप्त किये गये धान के विरुद्ध भुगतान करने, दिनांक-31.03.2018 तक अंकेक्षण होने वाले पैक्स/व्यापारमंडल जिनको जन वितरण प्रणाली दुकान की अनुज्ञप्ति निर्गत नहीं है, उन्हें गेहूं अधिप्राप्ति हेतू चयन करने एवं गेहूं अधिप्राप्ति हेतु लक्ष्य का निर्धारण करने संबंधी निर्णय लिया गया.
साथ ही साथ किसानों का निबंधन बढ़ाने हेतु किसानों का कार्यशाला आयोजित कर प्रचार-प्रसार करने हेतु सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निदेशित किया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel