22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर जिले से शुरू हुई गढ़पुरा नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा

साहेबपुरकमा : गढ़पुरा नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति का 8 वीं पदयात्रा बुधवार को शुरू हो गयी. श्रीकृष्ण सेवा सदन मुंगेर से प्रारंभ पदयात्रा श्रीनगर, मल्हीपुर खरहट, फुलमलिक ज्ञान टोल बहलोरिया होते हुए समस्तीपुर स्थित ऐंग्लो इंडियन स्कूल पहुंचा.जहां स्कूल के प्रिसिंपल पंकज कुमार सिंह व निदेशक कृष्ण मुरारी ने पदयात्रियों का गर्मजोशी के साथ […]

साहेबपुरकमा : गढ़पुरा नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति का 8 वीं पदयात्रा बुधवार को शुरू हो गयी. श्रीकृष्ण सेवा सदन मुंगेर से प्रारंभ पदयात्रा श्रीनगर, मल्हीपुर खरहट, फुलमलिक ज्ञान टोल बहलोरिया होते हुए समस्तीपुर स्थित ऐंग्लो इंडियन स्कूल पहुंचा.जहां स्कूल के प्रिसिंपल पंकज कुमार सिंह व निदेशक कृष्ण मुरारी ने पदयात्रियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इसके बाद बिहार केसरी डॉ.श्रीकृष्ण सिंह (श्रीबाबू) के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की.

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने स्वगत गान के द्वारा पदयात्रियों का स्वागत किया. जबकि जत्था में शामिल पदयात्री कुमार संजीव ने देशभक्ति गीत गाकर मौहाल को राष्ट्र भक्ति भाव से भर दिया. इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वतंत्रता आंदोलन में नमक सत्याग्रह की महत्वपूर्ण भूमिका, आजादी की लड़ाई में श्रीबाबू का योगदान तथा आधुनिक बिहार के निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की.
वक्ताओं ने कहा कि श्रीबाबू जैसे महापुरुषों से सीखने और उन जैसे महानायकों के पदचिह्नों पर चलने की आज सख्त जरूरत है. कार्यक्र म के बाद कारवां समस्तीपुर, पंचवीर के रास्ते बलिया के लिए प्रस्थान किया. मुंगेर से 17 अप्रैल को रवाना हुए .पदयात्री करीब 80 किलोमीटर दूरी तय करते हुए 21 अप्रैल को गढ़पुरा के ऐतिहासिक नमक सत्याग्रह स्थल पर पहुंचेंगे जहां इस यात्रा का समापन किया जायेगा.
जत्थे में गढ़पुरा नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार, सुशील सिंहानिया, रामप्रवेश चौरसिया, रमेश महतो,मुकेश विक्र म यादव, रामसेवक स्वामी यादव,विशुनदेव पासवान, डोमन महतो, हरिहर दास, संजीव पोद्दार, कुमार संजीव सहित 25 पदयात्री शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें