28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

किशनगंज : लोकसभा आम निर्वाचन 2019 सोमवार को कुल तीन प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया़ नामांकन दाखिल करने वालों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अलीमुद्दीनअंसारी एवं दो निर्दलीय उम्मीदवार छोटेलाल महतो और अजीमुद्दीन ने नामांकन किया है़ पूर्णिया जिले के हाफिज कॉलोनी निवासी 64 वर्षीय अलीमुद्दीन […]

किशनगंज : लोकसभा आम निर्वाचन 2019 सोमवार को कुल तीन प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया़ नामांकन दाखिल करने वालों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अलीमुद्दीनअंसारी एवं दो निर्दलीय उम्मीदवार छोटेलाल महतो और अजीमुद्दीन ने नामांकन किया है़

पूर्णिया जिले के हाफिज कॉलोनी निवासी 64 वर्षीय अलीमुद्दीन अंसारी ने अपने नामांकन पत्र में वृत्ति उपजीविका अर्थात आय के श्रोत कृषि एवं पशुपालन दर्शाया है़ उनके द्वारा दाखिल किये गये नामांकन पत्र के अनुसार अलीमुद्दीन अंसारी की शैक्षणिक योग्यता उच्चतर माध्यमिक है. उ
नके ऊपर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है़ उनके पास 25 हजार नकदी एवं एसबीएसई पूर्णिया बैंक में 12541 एवं एसबीआई किशनगंज बैंक खाते में 6254 रुपये है़ जबकि उनके चल अचल संपत्ति का कुल बाजार मूल्य लगभग 30 लाख 79 हजार है़
दूसरे प्रत्याशी 75 वर्षीय अजीमुद्दीन सताल इस्तमरार नटुआपाड़ा बहादुरगंज के निवासी है़ इनके पास नकदी 90 हजार रुपये वहीं बैंक खाते में मात्र एक हजार रुपये है़ उनके पास स्वयं अर्जित 35 डिसमिल जमीन और 42 हजार मूल्य के जेवरात है़ अजीमुद्दीन ने अपने जीविकोपार्जन का श्रोत कृषि दर्शाया है़ जिसमें उनकी वार्षिक आमदनी डेढ़ लाख रुपये है़ नामांकन करने वाले तीसरे प्रत्याशी 42 वर्षीय छोटे लाल स्थानीय चुड़ीपट्टी कॉलेज रोड नुनियाबस्ती निवासी है़
छोटे लाल पेशे से एलपीजी गैस भेंडर है़ वे लोगों के घर पर ठेला से गैस सिलेंडर की आपूर्ति करते है़ छोटे लाल ने हल्फनामे में 85 हजार नकदी एवं बैंक खाते में 59 हजार दर्शाया है़ उनके पास संपत्ति में ढाई धुर जमीन है़ जिस पर प्रधानमंत्री आवास का लाभ लेकर आवास का निर्माण कराया है़ दिलचस्प यह है कि छोटे लाल विगत कई लोकसभा व विधानसभा का चुनाव लड़ चुके है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें