दिघलबैंक : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिघलबैंक पुलिस व जिला से आये रिजर्व पुलिस के जवानों ने क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील गांवों में सोमवार को संयुक्त फ्लैग मार्च किया साथ ही वाहन चेकिंग अभियान चलाया. करीब आधा दर्जन से अधिक चौक चौराहा एवं गांवों का पुलिस ने भ्रमण किया. दिघलबैंक थाना एसआई सत्येंद्र सिंह एवं सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला.
Advertisement
पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च
दिघलबैंक : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिघलबैंक पुलिस व जिला से आये रिजर्व पुलिस के जवानों ने क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील गांवों में सोमवार को संयुक्त फ्लैग मार्च किया साथ ही वाहन चेकिंग अभियान चलाया. करीब आधा दर्जन से अधिक चौक चौराहा एवं गांवों का पुलिस ने भ्रमण किया. दिघलबैंक थाना एसआई सत्येंद्र सिंह […]
स्थानीय पुलिस व रिजर्व पुलिस के संयुक्त टीम ने दिघलबैंक पुराना बाजार, न्यू मार्केट, धनतोला, बैरबना, हरुवाडांगा, टप्पू, तुलसिया पुराना बाजार, न्यू मार्केट आदि चौराहों पर फोर्स पैदल गश्त किया. साथ ही अतिसंवेदनशील जगहों सहित अन्य गांवों के बारे में फोर्स ने जानकारी जुटायी. चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए लोगों को हिदायत दी गयी.
फ्लैग मार्च होने से लोगों के बीच सरगर्मी बढ़ गयी. एसआई सत्येंद्र सिंह ने कहां कि क्षेत्र के विभिन्न गावों में पुलिस की संयुक्त टीम ने फ्लैग मार्च किया. उन्होंने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील गांवों पर पुलिस की विशेष निगाह रहेगी. साथ ही तुलसिया में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग चलाया गया. जहां बिना कागज के दर्जनों वाहनों के जब्त किया गया. साथ ही डिक्की एवं जरूरी कागजात जांच करने के बाद फाइन लेकर ही छोड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement