किशनगंज : चुनाव में वाहनों की उपलब्धता को लेकर जिला पदाधिकारी बंगाल बस एसोसिएशन एनवीएसटीसी बस के प्रतिनिधि, किशनगंज व पूर्णिया के यात्री वाहनों के मालिक और पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की़ बैठक को संबोधित करते हुए डीएम हिमांशु शर्मा ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया एक जरूरी कार्य है़ निर्वाचन प्रक्रिया पूरा करने के लिए जितने वाहनों की आवश्यकता होगी उसकी पूर्ति की जानी है़
Advertisement
डीएम ने बंगाल बस एसोसिएशन एनवीएसटीसी के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
किशनगंज : चुनाव में वाहनों की उपलब्धता को लेकर जिला पदाधिकारी बंगाल बस एसोसिएशन एनवीएसटीसी बस के प्रतिनिधि, किशनगंज व पूर्णिया के यात्री वाहनों के मालिक और पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की़ बैठक को संबोधित करते हुए डीएम हिमांशु शर्मा ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया एक जरूरी कार्य है़ निर्वाचन प्रक्रिया पूरा करने […]
बंगाल बस एसोसिएशन के प्रतिनिधि ने कहा कि उन लोगों के वाहनों का सिजर कर बंगाल प्रशासन द्वारा पहले ही कागजात जब्त कर लिया गया है़ इस मुद्दे पर जिला परिवहन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि ये बहस का मुद्दा नहीं है़ चुनाव बंगाल में है तो यहां भी है़ बंगाल प्रशासन को जब जरूरत होगी वे वाहन जब्त करेंगे और हमें जब जरूरत होगी हम वाहन को जब्त करेंगे़ उन्होंने कहा कि जब्त वाहनों से जितना कार्य लिया जायेगा निर्धारित दर के हिसाब से उन्हें अविलंब राशि प्रदान कर दिया जायेगा़
किशनगंज और पूर्णिया के यात्री वाहनों के मालिकों ने स्वेच्छा से चुनाव कार्य में वाहन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया़ बैठक में मौजूद पेट्रोल पंप संचालकों से डीएम ने कहा कि कम से कम दस हजार लीटर डीजल सुरक्षित रखेंगे़ पेट्रोल पंप संचालकों ने विगत चुनावों में आपूर्ति किये गये डीजल का भुगतान नहीं होने का मामला उठाया़ इस मुद्दे पर डीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे इस मामले में आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई करेंगे़ बैठक में अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार के अलावे अन्य कई लोग मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement