7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टमार्टम से खुल सकता है पंस की हत्या का राज

पंच सदस्य सलीम खां की हत्या का मामला बन गया हत्या का मामला पौआखाली पुलिस कई लोगों से कर रही है पूछताछ सलीम का कई लोगों के साथ था उठना-बैठना मृतक के प्राइवेट पार्ट में भी पाया गया था जख्म पौआखाली : पौआखाली थानाक्षेत्र अंतर्गत पेटभरी उत्तर टोला खां बस्ती में पंच सदस्य सलीम खां […]

पंच सदस्य सलीम खां की हत्या का मामला बन गया हत्या का मामला

पौआखाली पुलिस कई लोगों से कर रही है पूछताछ
सलीम का कई लोगों के साथ था उठना-बैठना
मृतक के प्राइवेट पार्ट में भी पाया गया था जख्म
पौआखाली : पौआखाली थानाक्षेत्र अंतर्गत पेटभरी उत्तर टोला खां बस्ती में पंच सदस्य सलीम खां उर्फ टुपा खां की मौत का मामला हत्या का मामला बन गया है.घटना के एक दिन बाद इस मामले में मृतक के पुत्र फैयाद आलम की लिखित शिकायत पर पौआखाली पुलिस ने भादवि की धारा 302 कांड संख्या 9/18 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
पंच सदस्य की हत्या का मामला घटना के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस के लिए अनसुलझी पहेली बनी हुई है जिसे सुलझाने का पूर्ण दावा करते हुए पौआखाली पुलिस इस मामले में परिजनों से लेकर कई अन्य व्यक्तियों से भी पूछताछ कर रही है. पंच सदस्य सलीम उर्फ टुपा खां की हत्या की वजह क्या रही है, दरअसल, इसी बिन्दु पर पुलिस छानबीन में जुटी है. पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक मृतक पंच सदस्य सलीम का कई लोगों के साथ उठना बैठना था. 65 वर्ष की उम्र में भी उनका रात्रि समय देर से घर आना,कई लोगों से संबंध रखना इसके अलावे प्राइवेट पार्ट में जख्म पाया जाना ऐसे कई एक कारण हैं,
जिसकी बारीकी से पुलिस जांच करने में जुटी है. एक बात जो पुलिस को भी सोचने पर मजबूर कर रही है कि आखिर मृतक न जमीन जायदाद का मालिक था और न ही जवान, फिर उसकी इस तरह से हत्या के पीछे क्या राज हो सकता है. हालांकि पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है, ताकि स्पष्ट हो सके कि मौत की वजह क्या है. गौरतलब हो कि बीते मंगलवार की अहले सुबह पंच सदस्य की संदिग्ध अवस्था में लाश कमरे के अंदर बिस्तर पर पड़ी हुई मिली थी. जिसके बाद से परिजनों व इलाके के लोगों में यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिर हत्यारा कौन है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें