14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज में कुली पर तान दिया रिवॉल्वर

कुली की सूचना पर किशनगंज जीआरपी ने किया गिरफ्तार सुधानी पुलिस लेकर आयी कटिहार, भेजा जेल सिवान जिले का रहने वाला है आरोपित एएसआइ बारसोई/किशनगंज : बारसोई थाना क्षेत्र स्थित सुधानी ओपी प्रभारी राकेश रमण को गोली मारकर घायल करने वाले आरोपित एएसआइ जाकिर हुसैन को बुधवार को किशनगंज से गिरफ्तार किया गया. एएसआइ मो […]

कुली की सूचना पर किशनगंज जीआरपी ने किया गिरफ्तार

सुधानी पुलिस लेकर आयी कटिहार, भेजा जेल
सिवान जिले का रहने वाला है आरोपित एएसआइ
बारसोई/किशनगंज : बारसोई थाना क्षेत्र स्थित सुधानी ओपी प्रभारी राकेश रमण को गोली मारकर घायल करने वाले आरोपित एएसआइ जाकिर हुसैन को बुधवार को किशनगंज से गिरफ्तार किया गया. एएसआइ मो जाकिर हुसैन को किशनगंज जीआरपी के जवानों ने उस समय धर दबोचा, जब उसने बुधवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन पर मामूली बात पर कुली की कनपटी पर रिवॉल्वर सटा दिया. इस घटना से हतप्रभ कुली ने इसकी सूचना जीआरपी थाने को दी.
सूचना मिलते ही जीआरपी जवानों ने गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी थाने के एएसआइ राधा मोहन सिंह ने बताया कि मो जाकिर हुसैन कुली के साथ उलझ गया और रिवॉल्वर निकाल कर कुली को धमकाने लगा. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे जवानों के सहयोग से उसे हिरासत में लिया गया. उसके पास से एक सरकारी रिवॉल्वर व पांच कारतूस जब्त किया गया. गिरफ्तार एएसआइ जाकिर हुसैन, साकिन मिरजापुर, जिला सीवान का निवासी है. पूछताछ के दौरान एएसआइ ने जीआरपी पुलिस को बताया कि वह सुधानी ओपी में पदस्थापित है. जीआरपी के एएसआइ श्री सिंह ने इसकी सूचना सुधानी ओपी को दी. सूचना मिलते ही सुधानी से आयी पुलिस टीम उसे अपने साथ कटिहार ले चली गयी.
दिन भर होती रही चर्चा
बारसोई. सुधानी ओपी प्रभारी पर हुए जानलेवा हमले की बुधवार को दिन भर पुलिस महकमे तथा आमलोगों के बीच चर्चा होती रही. सूत्रों का कहना है कि आराेपित एएसआइ जाकिर हुसैन अपने किसी भी वरीय पदाधिकारी की बात नहीं मानता था. उसका काम आमलोगों को हड़काना व उगाही करना भर था. स्थानीय लोग भी उससे तंग थे.
गोली लगने के बाद ओपी अध्यक्ष ने दुकान में छिपकर बचायी थी जान
बारसोई थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद एएसआइ को जेल भेज दिया गया. एएसआइ जाकिर हुसैन पर बदले की भावना से ग्रसित होकर अपने ही ओपी अध्यक्ष पर जान मारने के उद्देश्य से गोली मार कर घायल करने का आरोप है. ओपी अध्यक्ष राकेश रमण पर जिस वक्त गोली चलायी गयी, वे अपने आवास पर सरकारी काम निबटा रहे थे. पहली गोली हथेली को चीरती चली गयी. ओपी प्रभारी अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागे, तो आरोपित एएसआइ ने दूसरी गोली भी चलायी जो उन्हें नहीं लगी.
इसके बाद वे भाग कर बाजार में चले गये और वहां एक मेडिकल दुकान में जाकर छिप गये. वहां भी जाकिर ने पीछा किया, तब उस दुकानदार ने दुकान का शटर गिरा कर ओपी प्रभारी की जान बचायी. ये जानकारी देते हुए एसडीपीओ पंकज कुमार ने कहा कि जाकिर हुसैन निलंबित तो पहले से ही था. अब उस पर विभागीय कार्रवाई भी होगी. स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपित एएसआइ हुसैन मनबढ़ व अनुशासनहीन पदाधिकारी था. वह आम जनता का शोषण करता था.
वहीं पीड़ित दारोगा राकेश रमन ने अपने बयान में कहा है कि सअनि जाकिर हुसैन के विरुद्ध आम जनता से दुर्व्यवहार करने संबंधित शिकायत प्रतिवेदन मेरे द्वारा वरीय पदाधिकारियों को भेजी गयी थी. इसके आलोक में एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने मंगलवार को उसे निलंबित कर दिया था. इसी बदले की भावना से ग्रसित होकर हत्या की नियत से जाकिर हुसैन ने मुझे गोली मारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें