गलगलिया गलगलिया थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जब नियमित वाहन जांच अभियान के दौरान एक पिकअप वैन से 112.020 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. गश्ती पदाधिकारी पीटीसी शंभू और उनकी टीम के द्वारा गलगलिया थाना के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.इसी क्रम में बंगाल की ओर से आ रही एक संदिग्ध खाली पिकअप वैन पर पुलिस टीम की नजर में आई. वाहन रोककर जांच करने पर उसके ऊपर बिछाई गई तिरपाल के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब के कार्टन छिपाकर रखे पाए गए.पुलिस ने मौके पर ही चालक और खलासी को गिरफ्तार कर वाहन को जप्त कर थाने ले जाया.बरामद शराब की मात्रा 112.020 लीटर बताई गई है, जो प्रतिबंधित मद्यपान अधिनियम के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है.थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नियमित वाहन जांच के दौरान यह सफलता मिली.उन्होंने कहा कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि बाहरी राज्यों से शराब की तस्करी पूरी तरह रोकी जा सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार चालक और खलासी ने शराब की तस्करी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सुराग दिए हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि शराब की खेप कहां से लाई जा रही थी और जिले में किन लोगों को इसकी आपूर्ति की जानी थी. पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है. जिला पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे और शराब माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस कारवाई में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार पीटीसी शंभू कुमार होम गार्ड रवि कुमार हवलदार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

