किशनगंज : टाउन थाना पुलिस ने शुक्रवार को शराब तस्कर को बंगाल के पांजीपाड़ा से हिरासत में लिया. टाउन थाना में पिछले वर्ष दर्ज कांड संख्या 419/17 के तहत कार्रवाई करते हुए सदर पुलिस ने पांजीपाड़ा बाजार से ईदगाह बस्ती पांजीपाड़ा निवासी 45 वर्षीय मो आलम को हिरासत में लिया़ एसडीपीओ कामिनी वाला ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पिछले वर्ष 12 अगस्त को एसपी राजीव मिश्रा ने एनएच31 से एक ट्रक में लोड 45 कार्टून विदेशी शराब समेत पटना निवासी संतोष कुमार एवं उमेश प्रसाद को हिरासत में लिया था,
जिसके बाद टाउन थाना में दोनों के खिलाफ कांड संख्या 419/17 उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था़ पुलिस द्वारा पूछताछ में इन दोनों अभियुक्तों ने ईदगाह बस्ती पांजीपाड़ा निवासी स्व नजीब के पुत्र 45 वर्षीय मो आलम का नाम बताया़, जिसके बाद टाउन थाना पुलिस मो आलम को पकड़ने के लिए बंगाल के पांजीपाड़ा बाजार में छापेमारी कर उसे पकड़ा़ शराब तस्कर मो आलम के घर से शराब पैकिंग करने वाली कूट भी बरामद किया गया़
मो आलम के खिलाफ ग्वालपोखर थाना में भी कांड संख्या 303/17 के तहत मामला दर्ज है़ श्रीमती वाला ने बताया कि मो आलम काफी समय से शराब तस्करी के धंधे में संलिप्त है जिसकी खोज बिहार व बंगाल दोनों राज्यों की पुलिस कर रही थी़