10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हत्या, लाश को मकई के खेत में फेंका

पूर्णिया के भवानीपुर की घटना खेत मालिक ने शव देख मचाया शोर, पहुंची भीड़ भवानीपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या गला दबाकर कर दी गयी. अपराधियों ने युवक की लाश को हत्या के बाद मकई के खेत में फेंक दिया. घटना गुरुवार की रात की बतायी जा रही है. हालांकि मामले […]

पूर्णिया के भवानीपुर की घटना

खेत मालिक ने शव देख मचाया शोर, पहुंची भीड़
भवानीपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या गला दबाकर कर दी गयी. अपराधियों ने युवक की लाश को हत्या के बाद मकई के खेत में फेंक दिया. घटना गुरुवार की रात की बतायी जा रही है. हालांकि मामले की जानकारी शुक्रवार की दोपहर तब हुई, जब खेत मालिक ने लाश देख शोर मचाया. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
मृतक 35 वर्षीय बंटू मंडल है. वह घर में अकेले था. उसके माता-पिता भी नहीं हैं. पत्नी भी अपने मायके में थी. कुछ लोगों ने बताया कि बंटू गुरुवार की देर शाम अपने दरवाजे पर मवेशी को चारा खिला रहा था. तभी वहां एक बाइक सवार आया और बंटू को अपने साथ ले गया. बंटू शुक्रवार की सुबह तक नहीं लौटा. शुक्रवार को गांव के अन्य किसान जब अपना खेत देखने गये तो बंटू मंडल को मृत पाया. लाश देख किसानों ने हल्ला करना शुरू कर दिया. हल्ला सुन अन्य लोग भी वहां पहुंचे और काफी भीड़ लग गयी.
ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना भवानीपुर थाने को दी. भवानीपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि हत्या गला दबा कर की गयी है. गले पर गहरे रस्सी का निशान है. इस घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ एसएच फाखरी और पुलिस निरीक्षक एसएस साह ने भवानीपुर थाना पहुंच कर दल-बल के साथ संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी. एसडीपीओ ने कहा कि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. परिजनों की निशानदेही पर छापेमारी जारी है. अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. आरोपित जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें