किशनगंज : ट्यूशन जाने के क्रम में छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले को लेकर छात्राओं ने एसपी से मिल कर न्याय की गुहार लगायी है. डुमरिया भट्टा वार्ड संख्या 29 की रहने वाली छात्राओं ने एसपी राजीव मिश्रा से मिल कर उन्हें आवेदन सौंपा तथा न्याय की गुहार लगायी. एसपी के समक्ष शिकायत करने के बाद पीड़ित छात्राएं महिला थाना पहुंची.
महिला थाना में आवेदन देकर डुमरिया भट्टा वार्ड संख्या 29 के रहने वाले विकास कुमार, बादल कुमार एवं राजेश कुमार के खिलाफ थाना में शिकायत की. छात्राओं ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की. पीड़ित छात्राओं ने बताया कि ट्यूशन आने-जाने के क्रम में यह लड़के अक्सर हमलोगों को छेड़ते हैं एवं उस दौरान वे अभद्र भाषाओं का भी प्रयोग करते हैं. कई बार मना करने पर भी इन लड़कों पर कोई असर नहीं पड़ा तथा हमारी बातों की अनसुनी कर इन्होंने अपनी करतूत जारी रखी. पीड़ित छात्राओं ने बताया कि इससे पहले भी इन लड़कों द्वारा छेड़खानी की जाती थी, जिसके लिए पहले भी महिला थाना में इन लड़कों के खिलाफ शिकायत की गयी थी. इसके बाद समाज के लोगों द्वारा बैठक के बाद मामला को निबटा दिया गया था,
लेकिन अब फिर ऐसा हो रहा है. पीड़ित छात्राओं के आवेदन पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है एवं महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं एसपी राजीव मिश्रा ने पीड़ित छात्राओं से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया एवं महिला थाना को जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया.