9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगाड़ वाहन को लेकर पुलिस सख्त, हड़कंप

कुर्लीकोट : ठाकुरगंज पुलिस बल ने प्रतिबंधित जुगाड़ वाहन के विरुद्ध अभियान चलाकर शहर में जुगाड़ वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी है. शहरी क्षेत्रों में माइकिंग कर पूर्णतः रोक लगाने को लेकर चेतावनी दी गयी. पुअनि अर्जुन सिंह, रामस्वरुप कुमार सअनि भोला पासवान ने शहर में प्रवेश को लेकर दलबल के साथ वाहन […]

कुर्लीकोट : ठाकुरगंज पुलिस बल ने प्रतिबंधित जुगाड़ वाहन के विरुद्ध अभियान चलाकर शहर में जुगाड़ वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी है. शहरी क्षेत्रों में माइकिंग कर पूर्णतः रोक लगाने को लेकर चेतावनी दी गयी. पुअनि अर्जुन सिंह, रामस्वरुप कुमार सअनि भोला पासवान ने शहर में प्रवेश को लेकर दलबल के साथ वाहन चालकों को रोका.

प्रशासनिक सक्रियता के बाद चालकों में हड़कंप मच गया. बताते चले कि पूर्व में जुगाड़ वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगने के बाद स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधि व प्रशासन के साथ आपसी बातचीत को लेकर कुछ समय के लिए मांग की गयी थी. जो अबतक परिचालन जारी था. लेकिन, अब पुलिस और प्रशासन का डंडा चलने से चालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

क्या कहते है थानाध्यक्ष : ठाकुरगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजन कुमार ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त और प्रतिबंधित जुगाड़ वाहन को शहरों में प्रवेश से मुक्ति दिलाने को लेकर प्रयास जारी हैं. उन्होंने चालकों से अपील करते हुए कहा कि सभी नियमों का पालन करें तो बेहतर होगा.
क्या कहते है कार्यपालक पदाधिकारी: कार्यपालक पदाधिकारी रतींद्र त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व में कई बार थाना को लिखित सूचना देकर कार्रवाई की बात कही गयी. इस मामले में नगर प्रशासन बिल्कुल सख्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें