15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महापर्व छठ को लेकर शहर से गांव तक आस्था का भाव

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ चार दिनों तक चलने वाला धार्मिक अनुष्ठान मंगलवार से शुरू हो गया. छठ पूजा को ले व्रतियों ने महानंदा, डोक व जलाशयों में स्नान कर अरबा भोजन ग्रहण किया, जिसमें कद्दू की अनिवार्यता को लेकर बाजार में ऊंची दामों पर लोगों ने खरीदारी की. वहीं बुधवार […]

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ चार दिनों तक चलने वाला धार्मिक अनुष्ठान मंगलवार से शुरू हो गया. छठ पूजा को ले व्रतियों ने महानंदा, डोक व जलाशयों में स्नान कर अरबा भोजन ग्रहण किया, जिसमें कद्दू की अनिवार्यता को लेकर बाजार में ऊंची दामों पर लोगों ने खरीदारी की. वहीं बुधवार को खरना की तैयारी शुरू हो गई है. बाजार में खरीदारी को लेकर सुबह से भीड़ देखी गयी. गुरुवार को बाजार में खरीदारी की भारी भीड़ होने का अनुमान है. बाजारों में जगह-जगह नारियल, केला, सेब, टाब, जल सिंघारा आदि फलों की जमकर खरीदारी होती रही.

किशनगंज : छठ व्रत मंगलवार को नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गया. बुधवार को खरना के साथ व्रतियों का उपवास शुरू हो जायेगा. छठ व्रत शुरू होते ही शहर में छठ के पारंपरिक व लोकगीत सुनाई पड़ने लगे हैं. जिला प्रशासन, नगर परिषद, पुलिस प्रशासन,पूजा समिति व अन्य श्रद्धालु सड़कों व छठ घाटों की सफाई में जुटे हैं. बुधवार को खरना है. इस दिन दिनभर उपवास रह कर व्रती शाम को स्नान कर सूर्य नमस्कार करते हैं. इसके बाद मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी जलाकर खीर,
पूड़ी व पीट्ठा भगवान भास्कर को भोग लगाने के बाद खुद ग्रहण करते हैं.
कोचाधामन प्रतिनिधि के अनुसार सूर्य उपासना का महापर्व छठ को ले गांवों से लेकर शहर तक का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. घाटों की साफ-सफाई से लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. इसके लिए बाजार भी तैयार है. फल, पूजा सामग्री, सूप, दउरा, खचियां व चूल्हा आदि का बाजार गरम है. वहीं गेहूं पीसने वालों ने भी विशेष इंतजाम कर साफ-सफाई से पूजा के लिए गेहूं पीस रहे हैं.
सूती साड़ी की मांग बढ़ी . शहर के कपड़ा व्यवसायी राजू भैया ने बताया कि सामान्य दिनों में भी सूती साड़ी की बिक्री होती है, लेकिन छठ को लेकर इसकी मांग और बढ़ जाती है. उन्होंने बताया कि पिछले साल शहर में करीब 40 लाख का बिजनेस हुआ था, उम्मीद है कि इस बार 50 लाख का आंकड़ा पार कर जाये. व्यवसासियों ने बताया कि एक सूती साड़ी 300 से लेकर 1000 रुपये में उपलब्ध है.
आम की लकड़ी का बढ़ा डिमांड : छठ पूजा में पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है. पूजा-पाठ में प्रसाद बनाने के लिए आम की लकड़ी की डिमांड बढ़ जाती है. शहर के लोग बाजारों में ही आम की लकड़ी खरीदते हैं. शहर में खगड़ा, कबीर चौक कालेज रोड, उत्तरपाली में आम की लकड़ी बेची जा रही है. मंगलवार को आम की लकड़ी का भाव 20 रूपये प्रतिकिलो था.
पिछले साल से ज्यादा बिजनेस
नारियल व्यवसायी रामू कुमार, दीपक सहनी, राजू व अन्य ने बताया कि पिछले साल लगभग चार लाख का नारियल का बिजनेस किया गया था. इस बार ज्यादा की उम्मीद है. व्यवसायियों ने इस बार लगभग पांच लाख के व्यवसाय की उम्मीद जतायी है. उनका कहना है कि जलदार नारियल असोम, बंगाल, केरल व आधप्रदेश से मंगाये जाते हैं.
सूप पर सजेगा आसाम व केरल का नारियल : छठ में नारियल का सर्वाधिक महत्व होता है. बाजार में काफी मात्रा में नारियल उपलब्ध भी है. यहां के व्यवसायी केरल, आसाम व फरीदाबाद से थोक के भाव में नारियल मंगाते हैं. केरल व आसाम का नारियल व्रतियों की पहली पसंद होती है. दुकानदारों ने बताया कि केरल व असम के नारियल की बिक्री सर्वाधिक हो रही है.
केला के लिए लगा लाइन : बस स्टैंड, खगड़ा, किशनगंज हटिया, डे मार्केट, धरमगंज चौक व गुदरी बाजार व फल चौक पर फल व पूजा सामग्री की दुकानें लगी है. फल व्यवसायी मंजूर ने बताया फलों में सेव, केला व ईख की बिक्री में तेजी आयी है. केला के लिए लोग सुबह से लाइन में लग रहे हैं.
35-40 रुपये में बिके कद्दू : पूजा की तैयारी को लेकर बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है.महापर्व की शुरूआत नहाय खाय के साथ होती है. इस दिन प्रमुख रूप से प्रयोग किए जाने वाले कद्दू की बिक्री हुई है. सके भाव आसमान छूने लगे हैं.बाजारों में 35 से 40 रुपये प्रति पीस की दर से बिके कद्दू . इसके साथ ही नारियल, नींबू सहित मौसमी फलों व सब्जियों के भाव में भी उछाल आया है. बाजारों में भीड़ भाड़ भी बढ़ने लगी है. लोग पूरी तरह पूजा की तैयारियों में जुटे हुए हैं.महापर्व को लेकर लोग खरीददारी में जुटे हुए हैं.
बाजारों में महंगाई का असर दिख रहा है. बाजार में फल व सब्जियों की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में पूजा की तैयारी में जुटे लोगों को मंहगाई की मार झेलनी पड़ रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel