ठाकुरगंज : ठाकुरगंज-किशनगंज मुख्य सड़क पर हुई मैजिक और मोटर साइकिल की टक्कर में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि इस दौरान मृतका बच्चा समेत मृत महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मंगलवार देर रात की है. इस दौरान मैजिक चालक घटना के बाद फरार हो गया. मालूम हो कि मानिकपुर निवासी रेखा बेगम (22) पति नूर आलम (24) के साथ मोटर साइकिल पर अपने ससुराल छोसिया इस्लामपुर बंगाल से अपने मायके माणिकपुर आ रही थी.
इस क्रम में अचानक ओदड़ागुड़ी के समीप ठाकुरगंज की तरफ से आ रही मैजिक से आमने-सामने सीधी टक्कर हो गयी. जिससे घटनास्थल पर ही रेखा बेगम की मौत हो गयी और उसके पति और बच्चे बुरी तरह घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों द्वारा सभी को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां मौजूद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित किया.
वहीं घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया. ठाकुरगंज पुलिस घटनास्थल का दौरा करके अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. इस बाबत थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु किशनगंज भेज दिया गया है. साथ ही अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.