9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के कारण दूसरी पत्नी की गला रेत कर की हत्या

दिघलबैंक : दहेज न मिलने के कारण पति ने अपनी दूसरी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी और शव को मिट्टी में गाड़ दिया. मामला कोढ़ोंबाड़ी थाना क्षेत्र के सरपंच टोला, लक्ष्मीपुर गांव की है. जहां पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जमीन से शव को भी बरामद कर लिया है. यह […]

दिघलबैंक : दहेज न मिलने के कारण पति ने अपनी दूसरी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी और शव को मिट्टी में गाड़ दिया. मामला कोढ़ोंबाड़ी थाना क्षेत्र के सरपंच टोला, लक्ष्मीपुर गांव की है. जहां पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जमीन से शव को भी बरामद कर लिया है. यह हत्या का मामला काफी पेंचीदा है. घटना के संबंध में मृतका तबस्सुम के पिता ने बताया कि एक वर्ष पूर्व हबीबुर रहमान पिता गफ्फार अली लक्ष्मीपुर हास्नाबाद निवासी ने मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म किया था.

उसके बाद समाज ने फैसला किया कि दोनों की शादी कर दी जाए. हालांकि हबीबुर रहमान पहले से शादीशुदा था. समाज के फैसले के बाद मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार मैंने अपनी बेटी का विवाह उसके साथ कर दिया. शुरू शुरू में सब कुछ ठीक था. लेकिन पिछले दो तीन महीने से दामाद हबीबुर मुझसे मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था. दो तीन दिन पूर्व वह मेरे घर आया और कहा कि मुझे मोटरसाइकिल किसी भी हाल में चाहिए नहीं तो अंजाम बुरा होगा.

उसने मेरे घर के नंबर पे फ़ोन कर अपनी बीवी तबस्सुम से बात की और उसे बाहर मिलने को बुलाया. उसी शाम साढ़े सात बजे दामाद हबीबुर रहमान और उसका दोस्त मसरारुल पिता अब्दुल बकार कुत्तीतारी निवासी मोटरसाइकिल पर बिठा कर मेरी बेटी को जामुन टोला के पश्चिम कटा हुआ सड़क के पास ले गया जहां उसकी हत्या कर वहीं लाश को दफन कर दिया. मामला का पता तब चला जब तबस्सुम 16 तारीख से घर नहीं लौटी. घर वालों ने बहुत ढूंढा तथा उसके पति से भी बात की उसने भी कुछ नहीं बताया. परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना कोढ़ोबाड़ी थाना को दिया. थानाध्यक्ष शिवपूजन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी. हर तरफ से जांच करते हुए शक उसके पति पर आया. जब उससे पूछताछ किया तो आरोपी हसीबुर रहमान ने अपना जुर्म भी कबूला तथा शव भी बरामद करवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया तथा इस संबंध में आरोपी समेत कुल नौ लोगों पर मामला दर्ज किया जिसमें दो महिला का नाम भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें