किशनगंज : गुरुग्राम के रियान इंटनरेशनल स्कूल में पढ़ने वाले सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की हत्या की खबर से अभिभावकों में एक अलग ही चिंता सताने लगी़ वहीं इस घटना से किशनगंज के लोग भी मर्माहत है़ गुरुग्राम के इस निर्मम हत्या कांड के बाद प्राइवेट स्कूलों में सुरक्षा के और व्यापक इंतजाम किये जा […]
किशनगंज : गुरुग्राम के रियान इंटनरेशनल स्कूल में पढ़ने वाले सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की हत्या की खबर से अभिभावकों में एक अलग ही चिंता सताने लगी़ वहीं इस घटना से किशनगंज के लोग भी मर्माहत है़ गुरुग्राम के इस निर्मम हत्या कांड के बाद प्राइवेट स्कूलों में सुरक्षा के और व्यापक इंतजाम किये जा रहे है़ं
हालांकि किशनगंज शहर के निजी स्कूलों में पहले से विद्यालय परिसर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था बहाल है़ अब कड़ी निगरानी भी विद्यालय प्रबंधक द्वारा किये जाने लगा है़ गुरुवार को कई अभिभावकों से इस घटना पर परिचर्चा करने पर कहा कि अपना सर्वस्व बच्चों के शिक्षा व कैरियर पर लगाते हैं, लेकिन इस तरह की घटना दिल को झकझोर देती है़
हरिकांत यादव ने कहा कि दिन रात मेहनत कर पाई-पाई जोड़ कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए बेहतर स्कूल में पढ़ाते है़ इस तरह की घटना होने से अभिभावकों में थोड़ा भय स्वत: बन जाता है़ मेरे बच्चे शहर के बाल मंदिर स्कूल में अध्ययनरत है़हरिकांत यादव
संतोष प्रसाद दास ने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए अभिभावक कड़ी मेहनत कर बच्चों को अच्छे व निजी स्कूलों में पढ़ाते है़ बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिभावक व स्कूल प्रबंधक दोनों की समान जिम्मेदारी बनती है़
संतोष कुमार दास
फकरे आलम ने कहा कि प्राइवेट स्कूल में कार्यरत व नये कर्मचारी, बस चालक, उप चालक, यहां तक कि सुरक्षा गार्ड का भी प्रत्येक साल चरित्र प्रमाण पत्र व मेडिकल जांच कराया जाना चाहिए़क कभी कभी साइको का भी प्रबोलन इंसान को होता है़
फकरे आलम
रियान इंटनरेशनल स्कूल में हुए इस घटना से आहत हूं. प्राइवेट स्कूलों के लिए सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश का पालन स्कूलो में कराना चाहिए़ मेरा पूरा स्कूल सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होती है़