किशनगंज : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 बस स्टैंड के समीप स्थित मल्लाह बस्ती के दर्जनों झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवारों ने नगर परिषद कार्यालय में मंगलवार को हंगामा किया़ झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवारों ने नगर परिषद कार्यालय में घंटों तक शोरगुल किया जिसके बाद नगर परिषद के कर्मचारियों ने उन्हें समझा-बुझा कर शांत किया़ नगर परिषद कार्यालय पहुंचे मल्लाह बस्ती के लोगों ने कहा कि बाढ़ के पानी में हमारा पूरा घर डूब गया, जिससे घर में रखा सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया.
उन्होंने कहा कि अब तक हम लोगों ने दो बार आवेदन देने के बावजूद भी हमलोगों का कोई सुनवाई नहीं कर रहा़ मल्लाह बस्ती के लोगों का कहना है कि अब तक हमारे बस्ती में सर्वे के लिए नगर परिषद से कोई भी न हीं आया है तथा हमारे वार्ड में कई पक्के मकान वालों को छह हजार मिल चुका है़ परंतु हम झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को नहीं मिला है़ मल्लाह बस्ती के पीड़ित परिवारों को नगर परिषद के कर्मचारियों ने आश्वासन देकर कार्यालय से जाने को कहा़ पीड़ितों ने कहा कि अगर जल्द हमारी मांग की सुनवाई नहीं हुई तो हम सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे.