17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंभीर समस्या है मानव तस्करी

कार्यक्रम . मानव तस्करी राेकने को लेकर कार्यशाला आयोजित मानव तस्करी विश्व भर में तीसरा सबसे बड़ा संगठित अपराध है. ये भारत की संस्कृति, समाज और सुरक्षा की दृष्टि से प्रमुख समस्याओं में से एक है. बच्चे, खासतौर पर छोटी लड़कियां और महिलाएं जो कि ज्यादातर उत्तरपूर्वी राज्य से होती है. उन्हें यौन शोषण और […]

कार्यक्रम . मानव तस्करी राेकने को लेकर कार्यशाला आयोजित

मानव तस्करी विश्व भर में तीसरा सबसे बड़ा संगठित अपराध है. ये भारत की संस्कृति, समाज और सुरक्षा की दृष्टि से प्रमुख समस्याओं में से एक है. बच्चे, खासतौर पर छोटी लड़कियां और महिलाएं जो कि ज्यादातर उत्तरपूर्वी राज्य से होती है. उन्हें यौन शोषण और बंधुआ मजदूरी के लिए बेचा जाता है.
किशनगंज : भारत-बांग्लादेश सीमा पर मानव तस्करी जैसे अपराध रोकने एवं उनके रोकथाम के लिए, क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज के डीआईजी देवी सरन सिंह के दिशा निर्देश पर 11 सितंबर 2017 को अवैध घुसपैठ एवं मानव तस्करी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज के समादेष्टा राम सलत राम ने किया. मानव तस्करी विश्व भर में तीसरा सबसे बड़ा संगठित अपराध है. ये भारत की संस्कृति, समाज और सुरक्षा की दृष्टि से प्रमुख समस्याओं में से एक है. बच्चे, खासतौर पर छोटी लड़कियां और महिलाएं जो कि ज्यादातर उत्तरपूर्वी राज्य से होती है.
उन्हें उनके घरों से लाकर दूरदराज के राज्यों में यौन शोषण और बंधुआ मजदूरी के लिए बेचा जाता है. इस प्रकार के अपराध को रोकने के लिए कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय कानून के बारे में जानकारी दी गई. यह भी बताया की संरक्षण परियोजना का नि:शुल्क फोन नम्बर 1098 पर डायल करके इससे सम्बन्धित जानकारी दी जा सकती हैं. अवैध घुसपैठ एवं मानव तस्करी विषय पर परिचर्चा करने के लिए जिला चाइल्ड लाइन समन्वयक पंकज कुमार झा, विपिन कुमार (तटवासी कल्याण संघ, किशनगंज), कन्हैया सिंह, जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया, एवं रंजू झा जो कि सलाह संस्था से जुड़ी है,
सीनी आशा संस्था के श्री सुशोभन एवं निरंजय, रायगंज उत्तर दिनाजपुर आदि वक्ताओं ने अपने अपने ज्ञान माध्यम समाज के बीच जागरूकता बढ़ाने की बात पर जोर दिया. इस कार्यशाला के आयोजन पर क्षेत्रीय मुख्यालय के अधिकारीयों के साथ साथ वाहनियों के कमांडेन्ट संदीप रावत, 139 वीं बटालियन, बीएसएफ़ मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी,
डाॅ शेखर कुमार शाक्य, अरूण कुमार पासवान, द्वितीय कमान अधिकारी 109 वीं बटालियन, नवीन कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी 167 वीं बटालियन, सहित सामान्य शाखा के उपकमांडेन्ट दिनेश कुमार एवं क्षेत्रिय मुख्यालय, किशनगंज के अर्न्तगत आने वाली सभी वाहिनीयों के कम्पनी कमाण्डर/कार्यवाहक कंपीकमाण्डर/कार्यवाहकझ कम्पनी कमाण्डर एवं यूनिट ‘सामान्य’ शाखा के निरीक्षक/कार्यवाहक निरीक्षक शामिल हुए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें