14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक पात्रता परीक्षा में 810 परीक्षार्थी शामिल

किशनगंज : रविवार को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में कुल 862 परीक्षार्थियों में से 810 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए़ जबकि 52 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे़ टीइटी परीक्षा के लिए स्थानीय इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में एक मात्र केंद्र बनाया गया था़ दो पालियों में संपन्न टीइटी परीक्षा के प्रथम पाली में कुल 266 अभ्यर्थी में […]

किशनगंज : रविवार को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में कुल 862 परीक्षार्थियों में से 810 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए़ जबकि 52 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे़ टीइटी परीक्षा के लिए स्थानीय इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में एक मात्र केंद्र बनाया गया था़ दो पालियों में संपन्न टीइटी परीक्षा के प्रथम पाली में कुल 266 अभ्यर्थी में से 243 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए़ जबकि 23 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे़ द्वितीय पाली में कुल 596 अभ्यर्थियों में से 567 उपस्थित एवं 29 अनुपस्थित रहे़

शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन हो सके, विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये थे़ केंद्र पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये थे़

परीक्षार्थियों को मोबाइल अथवा अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने की इजाजत नहीं थी़ परीक्षा केंद्र परिसर के गेट पर ही सघन जांच कर परीक्षार्थियों के भीतर प्रवेश करने दिया जा रहा था़ महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिए महिला सुरक्षा कर्मी की भी तैनाती की गयी थी़ अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक, वरीय उपसमाहर्ता मनीष कुमार, डीसीएलआर नीरज कुमार दास, सीओ रमण कुमार एवं सीडीपीओ चैतन्या कुमारी परीक्षा प्रारंभ होने से लेकर समाप्त होने तक केंद्र पर मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें