22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो तस्कर हुआ गिरफ्तार अपराध . पुलिस ने बरामद किया 30 किलो गांजा

एसएसबी द्वारा जब्त गांजा को कूच बिहार से लाया गया था जिसे किशनगंज के खगड़ा में डिलेवरी देनी था़ किशनगंज : जिला मुख्यालय स्थित किशनगंज आदर्श रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की देर रात एसएसबी व जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 30 किलो गांजा समेत दो तस्करों को हिरासत में लिया़ एसएसबी द्वारा जब्त गांजा […]

एसएसबी द्वारा जब्त गांजा को कूच बिहार से लाया गया था जिसे किशनगंज के खगड़ा में डिलेवरी देनी था़

किशनगंज : जिला मुख्यालय स्थित किशनगंज आदर्श रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की देर रात एसएसबी व जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 30 किलो गांजा समेत दो तस्करों को हिरासत में लिया़ एसएसबी द्वारा जब्त गांजा को कूच बिहार से लाया था जिसे किशनगंज के खगड़ा में डिलेवरी देनी था़ गुप्त सूचना के आधार पर किशनगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार देर रात एसएसबी की 19वीं वाहिनी ने जीआरपी के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को उत्तरबंगा एक्सप्रेस से उतरने के बाद सीमेंट रैक प्वाइंट के पास से 30 किलो गांजा के साथ धर दबोचा.
एसएसबी डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम ने बताया कि दोनों तस्कर पश्चिम बंगाल के दिनहट्टा कूच बिहार जिला निवासी 44 वर्षीय जगदीश वर्मन एवं धुमपुर पलासी जिला निवासी 40 वर्षीय वर्मन प्रतुल कूचबिहार से गांजा ला रहे थे. जिसे तस्करी के माध्यम से किशनगंज खगड़ा स्थित किसी गांजा तस्कर को विक्रेता डिलेवरी देने वाले थे़ श्री सुंदरम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी़ हमारी टीम द्वारा जब्त गांजा तीन बैग में कुल 30 किलो जब्त किया है. जिसकी कीमत 9 लाख रुपये है़ उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस की मदद से खगड़ा के गांजा तस्कर का जल्द खुलासा किया जायेगा़ वहीं किशनगंज आदर्श रेलवे स्टेशन पर एसएसबी डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम के नेतृत्व में कार्रवाई के दौरान जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार, आरपीएफ के अवर निरीक्षक रत्नेश कुमार, आरपीएफ के अवर निरीक्षक रत्नेश कुमार यादव समेत एसएसबी के जवान मौजूद रहे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें