दुखद . बेलाल मार्केट में छत ढलाई के दौरान हुआ हादसा, दो घायल
Advertisement
करंट लगने से मजदूर की मौत
दुखद . बेलाल मार्केट में छत ढलाई के दौरान हुआ हादसा, दो घायल चवन्दी निवासी 30 वर्षीय मो रेजाउल हक, मो हासिम एवं सिंघिया निवासी सेदूर रहमान गम्भीर रूप से घायल हो गए. रेजाउल को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ़ बेलवा : किशनगंज प्रखण्ड के बेलवा पंचायत में शुक्रवार के शाम बिजली करंट […]
चवन्दी निवासी 30 वर्षीय मो रेजाउल हक, मो हासिम एवं सिंघिया निवासी सेदूर रहमान गम्भीर रूप से घायल हो गए. रेजाउल को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ़
बेलवा : किशनगंज प्रखण्ड के बेलवा पंचायत में शुक्रवार के शाम बिजली करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई एवं दो मजदूर घायल हो गए हैं. बेलाल मार्केट में छत ढलाई का कार्य चल रहा था. कार्य खत्म होने के बाद सभी मजदूर मिक्चर मशीन को मार्केट से बाहर निकलने का प्रयास के दौरान ही मार्केट के आगे बने टीन के छत से मशीन सट गया. जिस कारण तीन मजदूर को करंट लग गया. करंट लगने से चवन्दी निवासी 30 वर्षिय मो रेजाउल हक, मो हासिम एवं सिंघिया निवासी सेदूर रहमान गम्भीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को निजी क्लिनिक ले जाया गया. जहां दो मजदूर हाशिम व सेदूर को इलाज के बाद घर भेज दिया गया एवं मो रेजाउल को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, मृत को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement