ठाकुरगंज : ठाकुरगंज में शनिवार सुबह एक शिक्षिका ने आत्महत्या कर ली. 39 वर्षीय शिक्षिका डिम्पल कुमारी अपने मायके में रह कर शिक्षका के पद पर कार्यरत थी, जिसने शनिवार सुबह अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. वहीं ठाकुरगंज पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया.
घटना की बाबत बताया जाता है कि ठाकुरगंज नगर के वार्ड संख्य 4 फौजदार बस्ती की रहने वाली एक 39 वर्षीय महिला शिक्षका डिम्पल कुमारी शनिवार सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. मृतका डिप्रेशंन से पीड़ित बतायी जाती थी. मृतका का विवाह विष्णु पाल साकिन रायगंज जिला जालपाईगुड़ी के संग हुआ था. परन्तु नियोजित शिक्षिका के रूप में बहाली के बाद वह अपने मायके में ही रह कर नौकरी करती थी. मृतका प्रखंड के छैतल पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कच्चूदाह में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी. घटना को लेकर पीड़ित परिवार सदमे में है. इस संबंध में ठाकुरगंज पुलिस द्वारा यूडी केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.