14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटावनिरोधी कार्य का लिया जायजा

कटाव . मध्य विद्यालय धप्पर टोला का डीएम ने किया निरीक्षण, ग्रामीणों से ली जानकारी मध्य विद्यालय धप्पर टोला का भी डीएम ने किया निरीक्षण विद्यालय में एक भी छात्र नहीं थे उपस्थित टेढ़ागाछ : बुधवार को जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित एवं एसपी राजीव मिश्रा ने टेढागाछ प्रखंड के झुनकी मुसहरा, भोरहा पांचायत के फुलबरिया, […]

कटाव . मध्य विद्यालय धप्पर टोला का डीएम ने किया निरीक्षण, ग्रामीणों से ली जानकारी

मध्य विद्यालय धप्पर टोला का भी डीएम ने किया निरीक्षण
विद्यालय में एक भी छात्र नहीं थे उपस्थित
टेढ़ागाछ : बुधवार को जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित एवं एसपी राजीव मिश्रा ने टेढागाछ प्रखंड के झुनकी मुसहरा, भोरहा पांचायत के फुलबरिया, मटियारी में बन रहे कटाव रोधी कार्य का निरीक्षण किया. इस क्रम में धप्पर टोला कटाव स्थल का भी जायजा लिया. जिला पदाधिकारी श्री दीक्षित ने मध्य विद्यालय धप्पर टोला का भी निरीक्षण किया. ढाई बजे विद्यालय में एक भी छात्र-छात्रा को नहीं पाकर जिला पदाधिकारी शिक्षकों पर जमकर बरसे. इतना नहीं विद्यालय में कुल 5 शिक्षक में मात्र एक शिक्षिका 2 शिक्षक उपस्थित थे. उन्होंने आस-पास के गांवों से बच्चे एवं उनके अभिभावकों को बुला कर विद्यालय के शिक्षा कार्य,
मध्याह्न भोजन आदि के बारे में जानकारी ली. मौके पर उन्होंने रसोई घर, राशन, शौचालय के अलावा उपस्थिति पंजी, स्टॉक पंजी को भी खंगाला. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि देश में स्वच्छता अभियान पर जोर दिया जा रहा है. लेकिन यहां विद्यालय में स्वच्छता नाम की कोई चीज दिखाई नहीं दे रहा है.
उन्होंने विद्यालय को स्वच्छता सुंदर बनाने का निर्देश दिये. वहीं मौके पर अंचलाधिकारी को लाइट, शुद्ध पेयजल, शौचालय व चहारदीवारी निर्माण का निर्देश दिया. विद्यालय के कैंपस में रखे हुए जलावन हटाने का निर्देश दिया, ताकि बढ़ से प्रभावित लोगों को यहां रखा जा सकेगा. धप्पर टोला में हो रहे कटाव निरोधी कार्य का मुआयना कर ग्रामीणों के आग्रह के बाद 200 मीटर और आगे बढ़ाने का निर्देश कनीय अभियंता साजिद इकबाल को दिया. मौके पर डीएम पंकज दीक्षित एसपी राजीव मिश्रा, भूमि उप समाहर्ता नीरज कुमार दास जल नि:सरण विभाग के सहायक अभियंता मोहम्मद साजिद इक़बाल, अंचलाधिकारी सैयद जफरूल होदा कनीय अभियंता हरिद्वार सिंह मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सतीश कुमार के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि उप प्रमुख बिंदेस्वर साह भोरहा पांचायत के मुखिया जगदीश साह, शौकत आलम, गोविंदा तिवारी और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें