13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया संघ ने की डीजल अनुदान देने की मांग

मुखिया संघ की बैठक में हुई िवभिन्न मुद्दों पर चर्चा पोठिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष के समीप सोमवार को मुखिया संघ की बैठक आयोजित की गयी़ जिसकी अध्यक्षता मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय उपाध्याय ने की़ बैठक में पड़लाबाड़ी तथा दामलबाड़ी पंचायत के मुखिया उपस्थित नहीं थे़ जबकि बीस पंचायतों के मुखिया एवं […]

मुखिया संघ की बैठक में हुई िवभिन्न मुद्दों पर चर्चा

पोठिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष के समीप सोमवार को मुखिया संघ की बैठक आयोजित की गयी़ जिसकी अध्यक्षता मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय उपाध्याय ने की़ बैठक में पड़लाबाड़ी तथा दामलबाड़ी पंचायत के मुखिया उपस्थित नहीं थे़ जबकि बीस पंचायतों के मुखिया एवं प्रतिनिधि गण उपस्थित थे़
बैठक में मुख्य रूप से किसानों से जुड़ी समस्याएं, वृद्धा पेंशन, जाति-निवासी एवं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सहित शौचालय निर्माण पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी़ मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय उपाध्याय ने उपस्थित सभी मुखिया गण से वर्षा नहीं होने के कारण जहां किसान खेत में रोपनी नहीं कर पा रहे हैं. वहीं धान की बिचड़ा अत्यधिक धूप के कारण खेत में ही पीला पड़ने की बातें कही़ जिसको लेकर डीएम पंकज दीक्षित से किसानों के पटवन हेतु डीजल अनुदान देने की मांग की़
इसी प्रकार कसबा कलियागंज पंचायत के मुखिया नईमुल हक ने बताया कि पेंशन धारियों के खाते में विगत डेढ़ साल से रुपया नहीं भेजा गया है़ जिससे जनप्रतिनिधियों को काफी परेशानियां होती है और पेंशनधारी ब्लॉक का चक्कर काट काट थक गया है़ वहीं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र पूर्व के भांति पंचायत से ही निर्गत कराने की मांग की है़ जिससे लोगों को मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़े़ इस प्रकार लोगों से शौचालय निर्माण करने की बातें कही़ बैठक में मुखिया प्रतिनिधि मो सब्बीर, जानिशार अहमद, मो सरीफ, मुखिया गुड्डू आदि उपस्थित थे़
भीड़ नियंत्रण को बांका में बनेगा 10 होल्डिंग प्वाइंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें