सफलता. ठाकुरगंज पुलिस व उत्पाद विभाग ने अलग-अलग जगहों पर की कार्रवाई
Advertisement
दो बोतल शराब जब्त, दस लोग गिरफ्तार
सफलता. ठाकुरगंज पुलिस व उत्पाद विभाग ने अलग-अलग जगहों पर की कार्रवाई ठाकुरगंज पुलिस ने शराब के होम डिलिवरी ब्वाय को दो बोतल शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. उधर उत्पाद विभाग ने किशनगंज के फरिंगटोला में चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चला कर आठ शराबियों को गिरफ्तार कर लिया. सबों को न्यायिक हिरासत […]
ठाकुरगंज पुलिस ने शराब के होम डिलिवरी ब्वाय को दो बोतल शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. उधर उत्पाद विभाग ने किशनगंज के फरिंगटोला में चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चला कर आठ शराबियों को गिरफ्तार कर लिया. सबों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
ठाकुरगंज : प्रतिबंध के बावजूद शराब की बिक्री करने वाले एक कारोबारी को ठाकुरगंज पुलिस ने बुधवार की रात रंगेहाथ दो बोतल विदेशी शराब के साथ धर दबोचा. मामला ठाकुरगंज नगर का है. मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 के फाड़ाबाड़ी मोहल्ला में शराब की आपूर्ति करने पहुंचे ठाकुरगंज निवासी महावीर प्रसाद अग्रवाल को दो बोतल विदेशी शराब रॉयल स्टैग 750 एमएल के साथ गिरफ्तार कर लिया. शराब हैंड बैग में भर कर आपूर्ति करता था.
इस संबंध में ठाकुरगंज थाना 62/17 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत कार्रवाई करते हुए ठाकुरगंज पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. बताते चलें इन दिनों ठाकुरगंज में कई लोग बेखौफ होकर शराब के अवैध कारोबार से जुड़ा है. होम डिलिवरी का धंधा आपूर्तिकर्ता पीने वाले को राहत दे रहा है. वहीं नगर और समीप के कई इलाकों के दुकानों पर शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है.
ये कारोबार ज्यादा रूप में सुनसान जगहों पर हो रहा है. हाइवे के किनारे खुले चाय की दुकानों में चोरी छिपे शराब की बिक्री की खबर है. हालांकि ठाकुरगंज पुलिस द्वारा लगातार शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement