23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-पाक मैच को ले टीवी से चिपके लोग

भारतीय बल्लेबाजों का एक के बाद एक विकेट गिरने से लोगाें में बढ़ने लगी निराशा किशनगंज : इंगलैंड में चल रहे भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को लेकर रविवार को जिलेभर में उत्साह धीरे धीरे िनराशा में बदलने लगी. जैसे जैसे भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होने लगे लोगों के चेहरे पर […]

भारतीय बल्लेबाजों का एक के बाद एक विकेट गिरने से लोगाें में बढ़ने लगी निराशा

किशनगंज : इंगलैंड में चल रहे भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को लेकर रविवार को जिलेभर में उत्साह धीरे धीरे िनराशा में बदलने लगी. जैसे जैसे भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होने लगे लोगों के चेहरे पर मायूशी बढ़ने लगी ़ दिनभर लोग एक-दूसरे से मैच को लेकर विशेष चर्चा में मशगूल दिखे. वहीं मैच शुरू होने से घंटे भर पहले ही लोग टीवी से चिपक गए. टीवी पर चल रहे विशेषज्ञों की चर्चाओं को भी बड़े गौर से सुनते रहे. लोग पल-पल की खबर को ले उतावले दिखे. टीम इंडिया द्वारा टॉस जीतने के बाद क्षेत्ररक्षण के निर्णय पर भी दर्शकों के विचार एक-दूसरे से अलग दिखे.

यहां तक कि मैच शुरू होने के बाद पाकिस्तान द्वारा बिना विकेट खोए सौ रन बनाने पर कई लोगों ने आदतन टीम की आलोचना भी शुरू कर दी. 46वें ओवर में ही पाक द्वारा तीन सौ रन पूरे करने के बाद कई लोग निराश, तो कई ने इसके बावजूद भारत की जीत की उम्मीद जताई. लोग तीन घरों से लेकर चौराहों की दुकानों व मुहल्ले के चौक चौराहे पर तक लगी टेलीविजन स्क्रीन पर क्रिकेट मैचप्रेमी तमाशबीन बने रहे. जबकि भारतीय गेंदबाजों द्वारा लिए जा रहे विकेट पर जमकर तालियां बजाई गई.

काफी समय बाद हुए भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर भी खेल प्रेमियों में काफी रोमांच दिखा. रविवार को छुट्टी का दिन होने के चलते शहर की सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. दो पहर बाद ही क्रिकेट प्रेमी अपने-अपने टीवी व मोबाइल नेट से चिपक गए. साप्ताहिक बंदी होने के कारण दुकानदारों व कर्मियों ने अपने-अपने घरों में बैठकर मैच का आंनद लिया.

भारत-पाक मैच ने बना दिया सुपर संडे

दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले जा रहे फाइनल मैच दिन को सुपर संडे बना दिया. जिले के प्रखंडों के क्रिकेट प्रेमी अपराह्न के बाद मैच का लुत्फ उठाने के लिए अपने-अपने निवास स्थलों, कार्यालयों में टीवी एवं प्रोजेक्टर पर मैच देखने में लगे रहे. वहीं कई टीवी दुकानों के बाहर भी मैच देखने को लेकर लोग जुटे रहे. शहर में ईद के बाजार को लेकर कपड़ा समेत अन्य व्यवसायी दुकानों में टीवी एवं मोबाइल पर मैच का आनंद ले रहे थे. बताते चलें कि रविवार को सरकारी कार्यालयों,

स्कूलों में छुट्टी होने की वजह से सरकारी कर्मियों के अलावा आम अवाम भी मैच का भरपूर आनंद उठा रहे थे. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने विशाल स्कोर खड़ा किया. लोग विकेट गिरने के बाद थोड़ी राहत की सांस ले रहे थे. जैसे ही विकेट गिर रहे थे समर्थक उत्साह में ताली बजा रहे थे. देर शाम के बाद भारत की टीम बल्लेबाजी करने उतरी. इसके बाद बाजार में सन्नाटा सा पसर गया. अपराह्न के बाद ही कई दुकानें बंद कर लोग मैच देखने के लिए अलग-अलग स्थलों पर पहुंचे,

लेकिन बिजली रानी के नखरे भी उन्हें परेशान किया. मैच देखने के लिए युवक-युवतियां एवं बुजुर्गों ने भी टीवी समी बैठे रहे. कुछ क्रिकेट प्रेमी मोबाइल पर भी रनों एवं विकेट की जानकारी सगे-संबंधियों एवं शुभ¨चतकों से लेते रहे. जिले के ठाकुरगंज, पोठिया, गलगिलया, पौआखाली, कादोगांव, लौहागाड़ा, बहादुरगंज, दिघलबैंक, तुलसिया, टप्पू, टेढ़ागाछ, फुलवड़िया इलाकों में भी मैच का लुत्फ उठाने के लिए क्रिकेट प्रेमी अलग-अलग तरह की तैयारी की और मैच का आनंद लेते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें