बोले नीतीश. सामाजिक बदलाव के साथ विकास प्राथमिकता
Advertisement
दहेज प्रथा और बाल विवाह के विरुद्ध चलेगा अभियान
बोले नीतीश. सामाजिक बदलाव के साथ विकास प्राथमिकता सुपौल, किशनगंज : सामाजिक बदलाव के संकल्प के साथ विकास हमारी प्राथमिकता है. पूर्ण शराबबंदी के बाद अब नशाबंदी की तरफ बिहार को लेकर जाना है. जिस रास्ते पर बिहार अग्रसर है, उसका अनुसरण देश के अन्य राज्य करे, तो भारत चीन से भी आगे निकल जायेगा. […]
सुपौल, किशनगंज : सामाजिक बदलाव के संकल्प के साथ विकास हमारी प्राथमिकता है. पूर्ण शराबबंदी के बाद अब नशाबंदी की तरफ बिहार को लेकर जाना है. जिस रास्ते पर बिहार अग्रसर है, उसका अनुसरण देश के अन्य राज्य करे, तो भारत चीन से भी आगे निकल जायेगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को वीरपुर में कौशिकी भवन समेत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व लोकार्पण के बाद कोसी क्लब मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि नशामुक्त समाज होने के बाद बिहार की तरक्की को कोई नहीं रोक सकता है. बिहार में शराबबंदी को कामयाब करके हम विश्व में एक मिसाल देना चाहते हैं. मुख्यमंत्री भाषण के दौरान भले ही विरोधियों पर बोलने से बचते रहे, लेकिन उन्होंने इशारों-इशारों में ही कहा कि हम समाज को बदलने में लगे हैं, लेकिन कई लोग लड़ाई लगाने में लगे हैं. नीतीश ने कहा कि शराबबंदी से राज्य में सामाजिक बदलाव हुआ है. वर्ष 2005 में सत्तासीन होते ही हमने बिहार में सामाजिक बदलाव के संकल्प के साथ बिहार के विकास के बारे में सोचा था, वह आज साकार होता प्रतीत हो रहा है. आमजन के सहयोग से बिहार में शराबबंदी काफी सफल रही
दहेज प्रथा और बाल विवाह के…
है. इसके कारण सामाजिक स्तर पर काफी बदलाव भी देखा जा रहा है. शराबबंदी के बाद बिहार में आपराधिक घटनाओं व सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आयी है. लोगों का जीवन स्तर और घर का माहौल काफी बदला है. शराबबंदी के पूर्व जो नशे में धुत हो कर घर आते थे, आज वे हंसते-मुस्कुराते सब्जी लेकर घर आते हैं और परिवार व बच्चों के साथ अपना समय व्यतीत करते हैं. आज बिहार में खाद्यान्न वस्तुओं की बिक्री बढ़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement