मांग . स्थानीय परिसदन में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री से िमले भाजपा कार्यकर्ता
Advertisement
सभी ट्रेनाें का होगा ठहराव : रेल राज्य मंत्री
मांग . स्थानीय परिसदन में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री से िमले भाजपा कार्यकर्ता मंत्री ने किशनगंज स्टेशन पर सभी ट्रेनों के ठहराव की आश्वासन दिया ़ उन्होंने कहा कि पूरे देश में रेलवे कर्मचारी के अभाव से जूझ रहा है़ लेकिन जल्द ही रेलवे कर्मचारियों की बहाली शुरू की किशनगंज : केंद्रीय रेल राज्य मंत्री […]
मंत्री ने किशनगंज स्टेशन पर सभी ट्रेनों के ठहराव की आश्वासन दिया ़ उन्होंने कहा कि पूरे देश में रेलवे कर्मचारी के अभाव से जूझ रहा है़ लेकिन जल्द ही रेलवे कर्मचारियों की बहाली शुरू की
किशनगंज : केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राजन गोहेन कटिहार जाने के दौरान मंगलवार को किशनगंज रेलवे परिसर स्थित गेस्ट हाउस में रुके. जहां भाजपा के कई कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए पहुंचे़ गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से राजन गोहेन ने मुलाकात की़ जिस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर वैद ने रेल राज्य मंत्री को किशनगंज स्टेशन में 1560/62 संपर्क क्रांति, 2241/12 नहर लागून, 12407/08 कर्मभूमि एवं 13667/68 गांधी धाम ट्रेन के ठहराव की मांग की तथा उन्होंने मंत्री को यह बताया कि किशनगंज स्टेशन में सभी ट्रेनों का ठहराव है . लेकिन ये चार ट्रेन यहां नहीं रूकती़ किशनगंज सीमाओं से घिरा है तथा कई अंतर्राष्ट्रीय सीमा भी किशनगंज से कुछ ही दूरी पर है़ इसलिए यह स्टेशन काफी महत्वपूर्ण एवं ए ग्रेड का स्टेशन है़
श्री वैद ने बताया कि किशनगंज स्टेशन से पूर्णिया, अररिया, पश्चिम बंगाल एवं सीमा से सटे कई जगहों से भी लोग ट्रेन पकड़ने यहां आते है़ं परंतु उनके लिये कोई बेहतर व्यवस्था नहीं है़ वहीं लोजपा की ओर से भी एम अलीम उर्फ मुन्ना ने पुराने 3 नंबर गेट में रेल फाटक लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा एवं अन्य कई मांग उनके समक्ष रखा़ असम के नौगाव लोकसभा सीट से सांसद व रेल राज्य मंत्री राजन गोहेन ने कार्यकर्ताओं के मांगों को सुनने के बाद कहा कि रेलवे अधिकारियों से बात कर जल्द सभी ट्रेनाें का ठहराव की व्यवस्था की जायेगी एवं अन्य मांगों के भी समाधान पर अधिकारियों से चर्चा की जायेगी़ वहीं मंत्री से रेलवे के अभियंता विभाग में कर्मचारी के जगह ग्रुप डी के कर्मचारी से काम लेने के मामले में पूछने पर बताया कि यह मामला सिर्फ किशनगंज का नहीं बल्कि पूरे देश में रेलवे कर्मचारी के अभाव से जूझ रहा है़ लेकिन जल्द ही रेलवे कर्मचारियों की बहाली शुरू की जायेगी एवं इस अभाव की पूर्ति की जायेगी़ वहीं गेस्ट हाउस में इस दौरान कटिहार डीआरएम उमाशंकर सिंह यादव, एडीएन हंस, एसएसआई सतीश चंद्र विश्वास सहित रेलवे के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे़ इस मौके पर पूर्व विधायक सिकन्दर सिंह, डाॅ सचिन, सुबोध महेश्वरी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement