सफलता. एसएसबी ने चलाया अभियान
Advertisement
44 मवेशी जब्त छह तस्कर धराये
सफलता. एसएसबी ने चलाया अभियान बंगाल सीमा में प्रवेश करने से पहले कैलटैक्स चौक से एक ट्रक से 44 मवेशियों के साथ छह तस्करों को हिरासत में ले लिया गया. किशनगंज : एसएसबी 12वीं वाहिनी ने शनिवार की देर शाम स्थानीय कैलटैक्स चौक से एक ट्रक से 44 मवेशियों को जब्त किया एवं छह मवेशी […]
बंगाल सीमा में प्रवेश करने से पहले कैलटैक्स चौक से एक ट्रक से 44 मवेशियों के साथ छह तस्करों को हिरासत में ले लिया गया.
किशनगंज : एसएसबी 12वीं वाहिनी ने शनिवार की देर शाम स्थानीय कैलटैक्स चौक से एक ट्रक से 44 मवेशियों को जब्त किया एवं छह मवेशी तस्करों को हिरासत में ले लिया. दस पहिया ट्रक एचआर 38 एन 1860 से मवेशी तस्करों को बंगाल सीमा में प्रवेश करने से पहले ही उसे पकड़ लिया गया तथा जरूरी कागजात की जांच के क्रम में मवेशी तस्करों के तार फिर से यूपी से जुड़े प्रतीत हो रहे है़
जिला मुख्यालय स्थित एसएसबी 12वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम ने जानकारी देते हुए बताया कि मवेशी तस्करों से पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया है कि खैडि़या कटिहार से दस पहिया ट्रक से 44 बाछा लोड कर इसे किशनगंज के रास्ते सोनापुर में डिलेवरी देना था़ जिसके बाद सोनापुर से इन मवेशियों को कूच बिहार पहुंचाना था. परंतु किशनगंज के कैलटैक्स चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर
इन्हें पकड़ लिया गया. श्री सुंदरम ने बताया कि स्व उस्मान के 32 वर्षीय पुत्र जमाल खान, राशिद खान के 23 वर्षीय पुत्र सतमान खान व मो उस्मान के 19 वर्षीय पुत्र फरमान तीनों संभल जिला यूपी के निवासी है तथा स्व अब्दुल रज्जाक के 35 वर्षीय पुत्र मो खैरूल, मो बीबू के 24 वर्षीय पुत्र मो बारिक दोनों कटिहार खैडि़या गांव निवासी है एवं पांजीपाड़ा निवासी मो अलीमुद्दीन के 23 वर्षीय पुत्र रूसार आलम भी मवेशी तस्करी में शामिल था़ जिन्हें हिरासत में लेकर उसके खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज किया गया़ वहीं मवेशियों को देख-रेख के लिए गौशाला भेज दिया गया तथा ट्रक को थाना के हवाले कर दिया गया़
वहीं ट्रक चालक यूपी निवासी जमाल खान ने बताया कि ट्रक मालिक और ट्रक दोनों यूपी का है़ जमाल ने बताया कि हमें तो सिर्फ आदेश दिया जाता है कि कहां डिलीवरी देना है और डिलीवरी देने की जगह पर पहले से दूसरे डिलीवरी लेने के लिए तैयार रहते है़ श्री सुंदरम ने बताया कि तस्करों से पूछताछ के बाद सदर थाना में मामला दर्ज कर उनहें आगे की प्रक्रिया के लिए भेजा दिया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement