25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के मोतिहारी से आतंकवादी गिरफ्तार, NIA ने रखा था 10 लाख का ईनाम

बिहार: मोतिहारी पुलिस और NIA की टीम ने संयुक्त कारवाई करते हुए 10 लाख का ईनामी खालिस्तानी आतंकवादी काश्मीर सिंह ग्लावड्डी उर्फ बलबीर सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ राजधानी दिल्ली में केस दर्ज है. आरोपी पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है.

बिहार, सुजित पाठक: भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच बिहार के मोतिहारी जिले से रविवार देर शाम को मोतिहारी पुलिस और NIA की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. दोनों टीमों ने संयुक्त कारवाई करते हुए 10 लाख के ईनामी खालिस्तानी आतंकवादी काश्मीर सिंह ग्लावड्डी उर्फ बलबीर सिंह को गिरफ्तार किया है. 

Nia की तरफ से जारी की गई पुरानी तस्वीर
Nia की तरफ से जारी की गई पुरानी तस्वीर

आतंकवादी के खिलाफ नई दिल्ली में दर्ज है केस 

बता दें कि एनआईए ने एनआईए पुलिस स्टेशन नई दिल्ली में भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी, 121, 121-ए और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धाराओं 17, 18, 18-बी और 38 के तहत दर्ज एनआईए केस संख्या आरसी-37/2022/एनआईए/डीएलआई दिनांक 20.08.2022 में वांछित आरोपियों के खिलाफ ये सफलता पाई है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लुधियाना का रहने वाला है आतंकवादी

आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद मोतिहारी पुलिस व राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर सिंह गलवड्डी उर्फ बलबीर सिंह से पूछताछ कर रही है. साल 2022 में NIA ने बलबीर सिंह पर 10 लाख का ईनाम घोषित किया था. बलबीर सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी, 121, 121-ए और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 17, 18, 18-बी और 38 के तहत मामला दर्ज है. कश्मीर सिंह गलवड्डी उर्फ बलबीर सिंह लुधियाना का मूल निवासी है. उस पर खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और द इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन द्वारा देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए रची गई साजिश से संबंधित मामला दर्ज है. 

इसे भी पढ़ें: ‘नहीं संभल रहा देश तो दीजिए इस्तीफा, मुझे बनाइए रक्षामंत्री’, पप्पू यादव की पीएम मोदी से डिमांड

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इस जिले में अगले 3 घंटे के दौरान होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel