बेलदौर. बेलदौर बाजार के पीडब्ल्यूडी पथ को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर अंचल प्रशासन द्वारा गत दो दिन से पथ की पैमाइश जारी है. तिलाठी चौक से लेकर गांधी इंटर विद्यालय खेल मैदान तक पीडब्ल्यूडी पथ का सर्वे नक्शा के आधार पर मापी की जा रही है. ज्ञात हो कि रविवार को सीओ ने लाउडस्पीकर के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी अन्यथा सरकार के निर्देशानुसार बुलडोजर से अतिक्रमण को ध्वस्त कर हटाने की चेतावनी दी. इस संबंध में अंचलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश का पालन करते हुए बेलदौर बाजार में बसे सरकारी जमीन को खाली करवाने को लेकर पैमाइश कराई जा रही है, पैमाइश करवाने के बाद चिह्नित किया जा रहा है. जिस कारण ग्रामीण अपने से झूग्ग झोपड़ी हटा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

