गोगरी. थाना क्षेत्र के रामपुर में पतंग लूटने के दौरान पेट में लोहे का रॉड घुसने से शनिवार की दोपहर एक युवक की मौत हो गई है. घटना की जानकारी के बाद परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में ले गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी मो. दाऊद के पुत्र मो. सहमत (उम्र 15) के रूप में किया गया है. घटना के बारे में स्थानीय सरपंच नूर आलम ने बताया की ग्रामीण एरिया में पतंगबाजी को रहा था इसी दौरान एक पतंग शनिवार की दोपहर कटा और वह बांस के पेड़ में फंस गया उक्त युवक पतंग उतारने के लिए गांव में ही बांस के पेड़ पर चढ़ गया और अचानक बांस के पेड़ से नीचे गिर गया, और नीचे पड़े लोहे के रॉड उक्त युवक के पेट में घुस गया और मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर गोगरी थानाध्यक्ष तरुण कुमार पाण्डेय मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया. इधर घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

