13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरिपुर में व्यवसायी के दुकान पर फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार, स्कॉर्पियो जब्त

किराना दुकान पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

अलौली. किराना दुकान पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मालूम हो कि अलौली थाना क्षेत्र के हरिपुर बाजार स्थित अशोक केसरी के किराना दुकान पर बीते दो दिन पूर्व चार बदमाशों ने फायरिंग कर फरार हो गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाश अलौली निवासी स्व रूदल यादव के पुत्र राम लखन यादव को गिरफ्तार किया. घटना में उपयोग किये गये स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया. बताया जाता है कि हरिपुर निवासी अशोक केसरी के पुत्र चंदन कुमार बीते 15 नवंबर 2025 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. चंदन ने पुलिस को बताया कि शाम समय करीब 7:45 बजे रात में हरिपुर बाजार स्थित अपने किराना दुकान पर बैठे हुए थे. उसी समय अचानक मोटर साइकिल पर सवार दिलखुश कुमार पिता विन्देश्वरी यादव साकिन सतघट्टा, रामलखन यादव पिता स्व. रुदल यादव, राहुल कुमार पिता उदगार यादव साकिन अलौली, राहुल कुमार उम्र करीब 27 वर्ष पिता नामालूम साकिन थाना विथान, जिला समस्तीपुर व अन्य लोग एक साथ दुकान पर आया. सभी थ्रीनट अपने हाथ में लिये हुए था. जान से मारने की नीयत से अंधाधुंध गोली फायर करने लगा. वह छिपकर बचाया. घटना से कुछ देर पहले एक स्कॉर्पियो से हरिपुर हाई स्कूल के मैदान में आया था. स्कॉर्पियो वहीं लगा दिया था. जिस गाड़ी से अन्य अपराधी भागने में सफल रहा.

सिगरेट को लेकर हुआ था विवाद

चंदन ने पुलिस को बताया कि बीते 27 अक्तूबर को समय करीब 1 बजे दिन दिलखुश कुमार अन्य साथी के साथ आया. बोला कि सिगरेट दो. तब एक पैकेट सिगरेट का डिब्बा दिया. उसने रुपये मांगने पर गाली-गलौज करने लगा. घटना के बाद अलौली थाना कांड संख्या 502/2025 दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि नामजद अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel