9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दहशत फैलाने के उद्देश्य से हथियार लहरा रहा युवक गिरफ्तार

हाथ में पिस्तौल लहरा कर गाली गलौज कर रहे थे. जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया है.

गोगरी. थाना की पुलिस ने शनिवार की रात थाना क्षेत्र के पितोंझिया में दहशत फैलाने के उद्देश्य से देशी कट्टा लहराने वाले एक युवक को अवैध देशी कट्टा और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान पितोंझिया निवासी सिकंदर यादव का पुत्र संजीव कुमार के रूप में की गयी. जिसके विरूद्ध गोगरी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 253/25 प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में गोगरी डीएसपी रमेश कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए रविवार को बताया की शनिवार की देर शाम को स्थानीय पितोंझिया के कुछ लोगों के द्वारा गोगरी पुलिस को सूचना मिला की लोगों को भयभीत करने के उद्देश्य से एक लड़का के द्वारा हाथ में पिस्तौल लहरा कर गाली गलौज कर रहे थे. जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया है. सूचना पर गंभीरता लेते हुए हुए प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह गोगरी थानाध्यक्ष तरुण कुमार पाण्डेय ने पु.अ.नि. दिनेश कुमार (गोगरी थाना), होम गार्ड जवान संजीव कुमार, बिहार होम गार्ड जवान विधान कुमार सहित दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को देशी कट्टा के साथ दबोच लिया. गोगरी डीएसपी रमेश कुमार ने बताया की गिरफ्तार आरोपित का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. जिसको लेकर गोगरी थाना में कांड संख्या-261/22 में उसे जेल भेजा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel